वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के तहत, यूजर्स को मैसेज ऑप्शन के अंदर ही आस्क मेटा एआई का विकल्प मिलेगा।
यह जानकारी WABetaInfo द्वारा दी गई है, जिन्होंने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.25.23.24 में देखा है। साथ ही, WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी एक्स पर शेयर किया है।
WABetaInfo के अनुसार, कंपनी इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही जारी कर रही है। नया फीचर आने के बाद यूजर्स को मैसेज मेन्यू के अंदर आस्क मेटा एआई का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन की मदद से यूजर किसी सेलेक्टेड चैट के साथ लिंक्ड मेटा एआई को ओपन कर सकते हैं।
यह फीचर उस समय बेहद उपयोगी होगा जब आपको चैट के दौरान प्राप्त किसी कंटेंट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो। उदाहरण के लिए, यदि आपको कोई फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज मिलता है और आप इसके बारे में विवरण जानना चाहते हैं, तो आप तुरंत मेटा एआई से पूछ सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आस्क मेटा एआई के लिए सेलेक्ट किया गया मैसेज असिस्टेंट के साथ नए चैट विंडो में हाइलाइट हो जाएगा। हालांकि, सीधे मैसेज फॉरवर्ड करने की बजाय, यूजर को मैसेज भेजने से पहले अपना संदर्भ या कोई विशेष सवाल जोड़ना होगा, क्योंकि मैसेज स्वचालित रूप से प्रॉम्प्ट में शामिल नहीं होता है।
इस इंटीग्रेशन का सबसे बड़ा फायदा मौजूदा फॉरवर्डिंग प्रोसेस की तुलना में इसकी दक्षता है। नया फीचर आने के बाद भी फॉरवर्डिंग काम करेगा, लेकिन यूजर्स को मेटा एआई सर्च के लिए अपनी चैट लिस्ट में स्क्रॉल करना होगा और फिर कंटेंट को मैन्युअली सेंड करना होगा। नया ऑप्शन इन अतिरिक्त कदमों को खत्म कर देता है क्योंकि आस्क मेटा एआई सीधे मैसेज ऑप्शन में दिखाई देता है और इससे यूजर तुरंत असिस्टेंट के साथ चैट ओपन कर सकते हैं।
वॉट्सऐप का यह नया फीचर गलत जानकारी से निपटने के लिए भी काफी मददगार है। फेक न्यूज, भ्रामक दावे और वायरल हो रही अफवाहें अक्सर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए तेजी से फैलती हैं, और इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज की सच्चाई जानने में काफी मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी करेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.23.24: what s new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 22, 2025
WhatsApp is rolling out a feature that adds a Meta AI shortcut to the message options, and it s available to some beta testers!
Some users can get this feature through earlier updates.https://t.co/rU4xmmG0FY pic.twitter.com/aIDS0agw6t
सड़क पर धूल उड़ाकर रील बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने जताया गुस्सा!
रोहित-विराट के फेयरवेल की चिंता न करें, वे फिट और अच्छा खेल रहे: राजीव शुक्ला
सैलाब में भी अडिग रहा घर, लोग बोले - यही बनाएगा पुल!
11 मिनट में हावड़ा से सियालदह! पीएम मोदी ने किया तीन नए मेट्रो रूट का शुभारंभ, बच्चों संग की सवारी
झोले में नवजात का शव लेकर पिता पहुंचा कलेक्ट्रेट, अस्पताल सील!
विधानसभा में डीके शिवकुमार ने क्यों सुनाई संघ की प्रार्थना? बीजेपी विधायकों ने थपथपाई मेज, कांग्रेस खेमे में छाया सन्नाटा!
आसमान का शिकारी: बाज ने लोमड़ी को दबोचा, वायरल वीडियो से बढ़ी धड़कनें!
विधायक पूजा पाल का सनसनीखेज आरोप: ‘अगर मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार’
धोनी का भरोसा! CSK ने 2026 के लिए इन 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने का लिया फैसला
दीदी का अनोखा जुगाड़: बाल्टी में पैर डालकर मसाला देने का वायरल वीडियो!