भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि अब भारत में ही पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों (5th Generation Fighter Jets) के इंजन का निर्माण किया जाएगा.
यह महत्वपूर्ण साझेदारी फ्रांस की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी सफ्रान (Safran) के साथ होगी. राजनाथ सिंह ने यह जानकारी नई दिल्ली में आयोजित इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत न केवल अपने 5th Generation Fighter Aircraft विकसित करने की ओर अग्रसर है, बल्कि उसका इंजन भी देश में ही तैयार किया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा, हम फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर भारत में इंजन निर्माण का काम शुरू करने वाले हैं. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने विदेशी कंपनियों और निवेशकों से भारत के तेजी से बढ़ते रक्षा निर्माण क्षेत्र में निवेश करने की अपील की. राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक मंजूरी और सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, हमारा Make in India केवल भारत के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए है.
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब मई 2025 में रक्षा मंत्रालय ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के Execution Model को मंजूरी दी थी. इस परियोजना का नेतृत्व एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) करेगी जिसमें निजी उद्योग भी साझेदार होंगे.
AMCA प्रोजेक्ट को भारत की वायु शक्ति का भविष्य माना जा रहा है. यह मध्यम वजन का, गहराई तक हमला करने वाला लड़ाकू विमान होगा, जिसमें स्टेल्थ तकनीक, इंटरनल वेपन बे, सुपरक्रूज क्षमता, सेंसर फ्यूजन और अगली पीढ़ी के एवियोनिक्स जैसी आधुनिक खूबियां शामिल होंगी.
भारत और फ्रांस की साझेदारी से इंजन निर्माण का रास्ता खुलने के बाद यह आशा की जा रही है कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल अपनी वायुसेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से लैस करेगा, बल्कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मजबूत कदम उठाएगा.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, I would like to appeal to all foreign companies and investors to come and invest in India s vibrant defence manufacturing ecosystem. We will provide you with all the necessary clearances and offer hand-holding support. Our… pic.twitter.com/5fjVW1k8VA
— ANI (@ANI) August 22, 2025
6, 6, 6, 6, 6! 23 वर्षीय बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में बना डाले आधे से ज्यादा रन!
ईरान का शक्ति प्रदर्शन: एक मिनट में 11 मिसाइलें दाग, इजराइल में खलबली!
हमारी दूसरी पारी में मिलते हैं: ड्रीम11 का भावुक अलविदा!
बाढ़ में भी अडिग! इस घर के बनाने वाले को सलाम, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
एशिया कप 2025: बांग्लादेश और हांगकांग टीमों का ऐलान, लिटन और यासिम कप्तानी संभालेंगे
सलमान खान ने लद्दाख में शुरू की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग, वायरल हुई तस्वीर
पहले हमला, अब हंगामा... रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में फिर नारेबाजी, दो गिरफ्तार
मेरी हत्या हुई तो सपा-अखिलेश यादव को दोषी माना जाए: पूजा पाल ने पत्र लिखकर जताई हत्या की आशंका
बंदरों से बचने की कोशिश में 11000 वोल्ट का झटका, फिर हुआ चमत्कार!
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला: सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत