भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस में एक बार फिर पश्चिमी देशों को करारा जवाब दिया है, खासकर अमेरिका को, जो भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार नहीं है और न ही रूसी एलएनजी का।
एक पत्रकार द्वारा रूसी भाषा में पूछे गए सवाल के जवाब में, जयशंकर ने पहले अपने ईयरफोन हटाए और फिर मुस्कराते हुए कहा, आपको सबसे पहले बता देते हैं कि हम रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं। चीन है। उन्होंने आगे कहा, हम रूसी एलएनजी के भी सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं, यूरोपीय यूनियन है।
जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि 2022 के बाद रूस के साथ व्यापार में उछाल वाले देशों में भी भारत शामिल नहीं है, बल्कि दक्षिण के कुछ देश हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत अमेरिका से भी तेल खरीद रहा है और इसकी मात्रा को बढ़ाया भी है।
विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने ही भारत से कहा था कि वैश्विक ऊर्जा बाजार को स्थिर रखने के लिए अगर उसे रूसी तेल खरीदना पड़े तो वह खरीद सकता है। लेकिन अब अमेरिका के सुर बदल गए हैं।
रूस यात्रा के दौरान, जयशंकर ने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की। उन्होंने लावरोव के साथ व्यापार बढ़ाने पर भी चर्चा की, जिसमें गैर-टैरिफ बाधाओं और नियामक बाधाओं को दूर करने पर सहमति बनी।
जयशंकर ने कहा कि लावरोव और मांटुरोव के साथ हुई बैठकें सकारात्मक रहीं। भारत-यूरेशियन आर्थिक एफटीए को लेकर दोनों पक्ष टर्म ऑफ रेफरेंस पर सहमत हैं। परमाणु ऊर्जा सहयोग, ऊर्जा, उर्वरक, इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी और स्किल लेबर पर भी चर्चा हुई। इन बैठकों में भारत और रूस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
Moscow | During a press briefing, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, ...We are not the biggest purchasers of Russian oil, that is China. We are not the biggest purchasers of LNG, that is the European Union. We are not the country which has the biggest trade surge… pic.twitter.com/pbH06HtTwK
— ANI (@ANI) August 21, 2025
रिंकू का तूफानी शतक भी दुबई में दिलाएगा पानी!
गयाजी से पीएम मोदी का बिहार को तोहफा: 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
क्या अब खून और क्रिकेट साथ-साथ बहेंगे? भारत-पाकिस्तान मैच पर संजय राउत का पीएम मोदी को पत्र
जुग जुग जीया हो! पीएम मोदी ने थामा सीएम नीतीश का हाथ, दिखा बिहारी अंदाज़
फ्लोरिडा दुर्घटना: एक भारतीय की गलती से हजारों ट्रक ड्राइवरों के वीजा पर रोक, हाहाकार
बिहार में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला: लाइट काट दी, सोचते हैं आवाज बंद हो जाएगी...
भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त हुए सर्जियो गोर, दक्षिण-मध्य एशिया का भी जिम्मा
ट्रेन में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल: सिपाही की शर्मनाक हरकत से मचा हड़कंप
रोमांचक कैच: इंग्लिस की छलांग ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को अहम विकेट!
उत्तराखंड: चमोली में आधी रात बादल फटा, बच्ची की मौत, घर-दुकानें तबाह