कंगना रनौत के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सांसद सुनेत्रा पवार की उपस्थिति ने हलचल मचा दी है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें सुनेत्रा पवार भी दिखाई दे रही हैं। सुनेत्रा पवार के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि उनके पति, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, नागपुर के रेशमबाग जाने से बचते रहे हैं।
कंगना रनौत ने X पर लिखा, आज मेरे आवास पर राष्ट्र सेविका समिति महिला शाखा का आयोजन हुआ। हम सब मिलकर सनातन मूल्यों, हिन्दू संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को और प्रखर बनाएंगे। हम सभी का संकल्प है कि मानव सेवा, राष्ट्र निर्माण और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। महिलाओं की जागरूकता और सहभागिता ही राष्ट्र को सशक्त बनाती है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रोहित पवार ने सुनेत्रा पवार की इस उपस्थिति को लेकर अजित पवार की पार्टी की आलोचना की है। उन्होंने इसे दोगली राजनीति बताते हुए कहा कि एक तरफ अजित पवार शिव, शाहू, फुले, आंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण का नाम लेते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके प्रतिनिधि आरएसएस की बैठकों में जाते हैं। रोहित पवार ने यह भी आशंका जताई कि कहीं अजीत पवार पर किसी प्रकार का दबाव तो नहीं।
जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार से इस बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, मैं पूछता हूं, मुझे नहीं पता। मुझे मिनट टू मिनट नहीं पता कि मेरी पत्नी सुबह से शाम तक कहां जाती है। आपने अभी पूछा। अब मैं पूछता हूँ, क्यों, वो कहां गईं?
इस विवाद के बाद सुनेत्रा पवार ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद होने के नाते और बारामती में लंबे समय से सामाजिक कार्य करने के कारण, वे विभिन्न महिला संगठनों के कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से जानने के लिए उत्सुक हैं। बैठक में विभिन्न राज्यों की महिलाएं मौजूद थीं और वह उनकी गतिविधियों और कार्यप्रणालियों को समझने गई थीं।
सुनेत्रा पवार ने आगे कहा, कृपया मेरी उपस्थिति का राजनीतिक अर्थ न निकालें। मेरा उद्देश्य समाज में महिलाओं के कार्यों को समझना और उन्हें प्रोत्साहित करना था, है और रहेगा।
*आज मेरे आवास पर ‘राष्ट्र सेविका समिति’ महिला शाखा का आयोजन हुआ।हम सब मिलकर सनातन मूल्यों, हिन्दू संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को और प्रखर बनाएंगे।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2025
हम सबका संकल्प है कि मानव सेवा, राष्ट्र निर्माण और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
महिलाओं की जागरूकता और… pic.twitter.com/Cu5PecbELP
श्री गणेश करेंगे! सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट में रूस देगा भारत का साथ
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार और NDA पर करारा वार, बोले - जनता देगी मुंहतोड़ जवाब
टीसीएस में छंटनी: कंपनी ने खारिज किए 30,000 कर्मचारियों की छंटनी के दावे
क्या वोट चुराकर बनी सरकार जनता की सेवा कर सकती है? राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
कुल्लू में तबाही: चश्मदीद ने बताया, रात 3:30 बजे अचानक क्या हुआ कि जाग गई पूरी कॉलोनी?
ऑटो को जहां मन किया रोका, मिली सज़ा: टक्कर के बाद दूर जा गिरा ड्राइवर, देखें वीडियो
संसद सत्र की व्यस्तता: राजनाथ सिंह अलीगढ़ कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, वीडियो संदेश में अर्पित की श्रद्धांजलि
क्या टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से पैसे लिए जा रहे हैं? वायरल वीडियो का सच जानिए!
KBC 17: उत्तराखंड के आदित्य बने पहले करोड़पति, 1 करोड़ के सवाल ने दिलाई जीत!
एशिया कप टीम चयन पर विवाद: शुभमन की तरक्की से यशस्वी-अक्षर को नुकसान, क्या रिंकू श्रेयस से बेहतर?