दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले ने सियासी और सामाजिक स्तर पर हलचल मचा दी है। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने खुद कहा है कि वो डरने वाली नहीं हैं और आज घर से ही काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है और अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर काम करने वाले मजदूर भी आवास के सामने खड़े हैं। संतोष नामक एक मजदूर ने बताया कि आज केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास आधार कार्ड है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं है। कल वे सुबह 9 बजे आए थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि आज काम बंद रहेगा, इसलिए वे वापस चले गए थे।
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने रेखा गुप्ता की हालत के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कल शाम भी काम किया था। वे फाइलें देख रही हैं और सभी आधिकारिक काम कर रही हैं। लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है क्योंकि उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं है। मुख्यमंत्री सभी आधिकारिक काम कर रही हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पहले से ही तस्करी से लेकर शराब की आपूर्ति और हत्या के प्रयास तक 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह यहां आया, वह एक पेशेवर अपराधी जैसा लग रहा था। यह एक पेशेवर हमला लगता है, लेकिन हम पुलिस जांच का इंतजार कर रहे हैं।
हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश साकरिया के रूप में हुई है और वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट दिया था। उन्होंने लिखा था कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है। स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए परेशान न होने की अपील की और कहा कि वे बहुत जल्द काम करती हुई दिखाई देंगी।
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे हमले उनके हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब वे पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ जनता के बीच रहेंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उन्होंने अपने अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
#WATCH | Santosh, a labourer, working at the official residence of Delhi CM Rekha Gupta, says, ...Those who have the Aadhaar Card are being allowed to enter. Those who do not have the Aadhaar Card, they are not being allowed to enter. Yesterday, we came at 9 am and we were told… https://t.co/tX0cZhc8zx pic.twitter.com/yXUVn0TXbM
— ANI (@ANI) August 21, 2025
जब सड़क खामोश, तो संसद आवारा: राहुल गांधी बने आवाज
नवादा में राहुल गांधी के काफिले की गाड़ी से पुलिसकर्मी घायल, ड्राइवर पर मामला दर्ज, भाजपा का तंज
अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा बंगला बारिश में डूबा, वायरल हुआ वीडियो
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: बिना आधार कार्ड एंट्री नहीं, आवास पर सीआरपीएफ जवान तैनात
रूस चाहता है भारत-चीन के बीच मधुर संबंध, अमेरिकी दबाव के बावजूद तेल निर्यात जारी
शिकायत: गौतम गंभीर कभी मुस्कुराते नहीं दिखे!
FBI की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल महिला भारत में गिरफ्तार, 2.17 करोड़ का था इनाम
डीएम ने भिखारी के आगे जोड़े हाथ, कहा - बाबा, भीख मत मांगो
दिवाली और छठ पर रेलवे का तोहफा: 12 हजार स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट का वादा
विषकन्या से फंसाकर रंगदारी: BJP नेता ने ढहाया 1500 करोड़ का साम्राज्य