दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को एक युवक ने उस समय हमला कर दिया, जब वे सीएम आवास में जनसुनवाई कर रही थीं।
जनसुनवाई के दौरान आरोपी ने मुख्यमंत्री को कुछ कागज़ दिए, जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि हमलावर ने सीएम को थप्पड़ मारा, हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस तरह के दावों का खंडन किया है।
आरोपी की पहचान राजेश सकारिया के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर आप नेता गोपाल इटालिया के साथ आरोपी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला व्यक्ति आप नेता के संपर्क में था।
पड़ताल में वायरल दावा गलत पाया गया है। जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर एआई से बनाई गई है।
भाजपा नेता हरीश खुराना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, जिसका शक था वही हुआ। अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है। यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ नजर आ रहा है।
दावे की पड़ताल करने के लिए तस्वीर को गूगल इमेज सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च किया गया। इस दौरान गोपाल इटालिया के फेसबुक अकाउंट पर वायरल तस्वीर से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला। यह वीडियो 2 अगस्त, 2025 को साझा किया गया था। वीडियो में गोपाल इटालिया के साथ कोई और व्यक्ति नजर आ रहा है।
इसके अतिरिक्त, गोपाल इटालिया ने भी इस वायरल तस्वीर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि उनके वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर, उसमें एडिटिंग करके यह तस्वीर बनाई गई है।
तस्वीर को ध्यान से देखने पर भी उसमें कुछ विसंगतियां दिखाई दीं, जैसे फोटो की क्वालिटी का ज्यादा होना और उसे जरूरत से ज्यादा ब्राइट किया जाना। इससे तस्वीर के एआई से बने होने का संदेह हुआ।
तस्वीर कीfurther जांच करने के लिए हाइव एआई टूल का इस्तेमाल किया गया, जिसने तस्वीर को 70.6 फीसदी एआई से बना हुआ बताया।
पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर एआई से निर्मित है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
जिसका शक था वही हुआ । @ArvindKejriwal के खास @Gopal_Italia के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 20, 2025
यानी आज हुए @gupta_rekha जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन @AamAadmiParty से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है।इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताए?
केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता… pic.twitter.com/eOvkkVs92y
20 में से 16 गेंदें डॉट! हेनरी ने मचाया तहलका, फिर भी टूटा नहीं ये रिकॉर्ड
ऑपरेशन सिंदूर: NCERT का विशेष मॉड्यूल, स्कूली किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र
रोबोडॉग ने किया सीएम नायडू का अनोखा स्वागत!
टोल प्लाजा पर चेकिंग: स्कूटी सवार ने भागने के लिए कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, खौफनाक वीडियो आया सामने
मोहम्मद सालाह ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार!
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक
सीरियल झूठे हैं राहुल गांधी: फडणवीस का महाराष्ट्र चुनाव के CSDS डेटा पर हमला
बिहार में सियासी भूचाल: तेज प्रताप का दावा, एक जयचंद आज भागेगा बिहार छोड़कर!
लंदन में तिरंगे के लिए भिड़ीं भारतीय लड़कियां, पाकिस्तानी हुए बेदम!
इटली की PM मेलोनी की टिप्पणी वायरल: मर्ज बहुत लंबे हैं, मेरे लिए जेलेंस्की...