लोकसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए तीन विधेयकों पर भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने संसद में जो दृश्य देखे उनसे एक सभ्य समाज भी शर्मसार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह जब विधेयक पेश कर रहे थे, तब विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उनका माइक छीनने की कोशिश की और उनके ऊपर कागज के टुकड़े फेंके।
संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 पर बोलते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश का हर व्यक्ति यह कह रहा था कि जिन लोगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वे कैसे अपने पदों पर बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जब विधेयक लेकर आए, तो विपक्ष चाहता है कि ऐसे आपराधिक मामलों में फंसे लोग अपने पदों पर बने रहें। तिवारी ने जोर देकर कहा कि जो लोग ऐसे लोगों को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।
गृहमंत्री शाह ने लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2025; संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किए। इन विधेयकों का उद्देश्य यह है कि अगर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार कर लगातार तीस दिनों तक जेल में रखा जाता है, तो 31वें दिन वे अपने पद से हटा दिए जाएंगे।
विपक्षी सांसदों ने इन विधेयकों का जमकर विरोध किया और इन्हें अलोकतांत्रिक बताया। शाह के विधेयक पेश करते ही, विपक्षी सांसदों ने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर शाह की तरफ फेंकी। साथ ही, वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुँच गए।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इन विधेयकों को पूरी तरह से तानाशाही वाला और संविधान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि अगर कल को किसी मुख्यमंत्री पर झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे तीस दिन तक जेल में रखा जाए, तो वह अपने आप पद से हट जाएगा। उन्होंने इसे पूरी तरह से अलोकतांत्रिक करार दिया।
*#WATCH Delhi | BJP MP Kangana Ranaut says, The scenes we witnessed in Parliament today would make any civilised society feel ashamed. At the time when Home Minister Amit Shah was presenting the bill, some people from the opposition tried to snatch his microphone and threw torn… https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/mpIyAElNDo
— ANI (@ANI) August 20, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक
ऊंचाई से चढ़ने में मदद, फिर अचानक धक्का! वीडियो देख कहेंगे - ये क्या हो रहा है?
दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, केजरीवाल को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
सीरियल झूठे हैं राहुल गांधी: फडणवीस का महाराष्ट्र चुनाव के CSDS डेटा पर हमला
आज बिहार से भागने वाला है एक जयचंद , तेज प्रताप का सनसनीखेज दावा
रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर कांग्रेस का BJP पर आरोप, AAP ने की निंदा
रेखा गुप्ता पर हमले का खुलासा: आरोपी की मां ने बताई असली वजह
फाटक बंद, शख्स ने कंधे पर उठाई 112 किलो की बाइक, रेलवे ट्रैक पार!
कागज दिए, चिल्लाया और सीएम पर हमला: चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती
अहमदाबाद: स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या, आक्रोशित भीड़ ने मचाया तांडव