पटना: बिहार की राजनीति में फिर एक बार तेज प्रताप यादव के बयान से भूचाल आ गया है. राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बड़ा खुलासा किया है.
उनके अनुसार, पांच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागने वाला है. तेज प्रताप ने पहले भी आकाश यादव को जयचंद कहकर निशाना बनाया था. अब उनका आरोप और भी गंभीर हो गया है.
तेज प्रताप यादव ने इस बार साफ़ किया कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता. उन्होंने जनता और मीडिया से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें, क्योंकि यह जयचंद कहीं से भी भाग सकता है, चाहे वह पटना एयरपोर्ट हो, जंक्शन हो या बस स्टैंड.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज शाम जयचंद पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है. जब चुनाव के समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना क्या दर्शाता है, यह जनता और मीडिया भाई बंधु ही तय करें.
उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा. उनका यह बयान बिहार की राजनीति में नई बहस को जन्म दे रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
आकाश यादव पर साजिश का आरोप लगाते हुए तेज प्रताप ने एक वीडियो साझा किया और कहा, आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है... लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे तुच्छ लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.
उनका कहना है कि कोई भी जयचंद चाहे कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न करे, वे उनसे कभी जीत नहीं पाएंगे.
तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे अपने संगठन और सोशल प्लेटफॉर्म टीम के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे और चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने चुनौती भी दी है कि अब जिसको फड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे.
उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है और मीडिया तथा जनता की नजरें अब उनके हर कदम पर टिकी हुई हैं.
*एक महत्वपूर्ण सूचना:
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 20, 2025
पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है।
आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है।
जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें।
कोई भी जयचंद मेरी… pic.twitter.com/2jSxwA2Bq9
खुलेआम प्यार! इमारत की खिड़की पर रोमांस करते जोड़े का वीडियो वायरल
घने बादलों में डूबा रनवे, एअर इंडिया पायलट की अद्भुत लैंडिंग!
अभ्युदय 2025: कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाया 1111वां पौधा, कर्मवीर में 100 साल की सुर्खियां
लोकसभा में हंगामा: महिला सांसद ने किरण रिजिजू पर मारपीट और धक्का देने का आरोप लगाया
पहले शिकायत लहराई, फिर चिल्लाकर मारा थप्पड़: सीएम आवास पर हमले का आँखों देखा हाल
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या: बच्चों के सिर पर इतना खून क्यों सवार है?
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला: वनडे से भी संन्यास, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे!
मुंबई की बारिश में बॉस ने कहा ऑफिस आओ , तो Gen Z का जवाब: Not Possible
बिहार से अचानक दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संसद में काली टी-शर्ट में दिखे, जानिए क्या है वजह
संसद में 130वां संशोधन विधेयक पेश, ममता बनर्जी ने बताया लोकतंत्र के लिए मृत्युदंड