कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में भारत की अनिच्छा व्यक्त करते हुए पड़ोसी देश को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान को ही पहल करनी होगी और अपनी धरती पर मौजूद आतंकी ढांचों को ध्वस्त करके दिखाना होगा कि वो भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है।
केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर पूर्व राजदूत सुरेंद्र कुमार की पुस्तक विदर इंडिया-पाकिस्तान रिलेशंस टुडे? के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 1950 में लियाकत अली खान के साथ जवाहरलाल नेहरू के समझौते से लेकर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा और 2015 में नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा तक, भारत ने हमेशा पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे धोखा मिला।
थरूर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के भारत के साथ किए गए व्यवहार को देखते हुए, अब संबंधों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी उसी की है। उसे अपनी धरती पर आतंकवाद के ढांचों को खत्म करके यह दिखाना होगा कि वह संबंधों को लेकर गंभीर है। भारत को अब पड़ोसी देश के साथ संबंधों की कोई गरज नहीं है।
कांग्रेस सांसद ने संयुक्त राष्ट्र समिति द्वारा तैयार की गई 52 नामों की सूची का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इन संगठनों को खत्म करना चाहिए, उनके सदस्यों को गिरफ्तार करना चाहिए और संबंधों को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए।
थरूर ने 2008 के मुंबई हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत दिए थे, लेकिन पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान एक बार कार्रवाई करता है, तो भारत इस पर विचार करेगा। लेकिन पहला कदम पाकिस्तान को ही उठाना होगा। भारत इसकी पहल नहीं करेगा। थरूर ने अपनी 2012 की किताब Pax India में लिखा था कि अगर मुंबई हमलों जैसा एक और हमला हुआ और इसमें पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले तो भारत शायद 2008 वाला संयम नहीं दिखा पाएगा।
थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि छुट्टी मनाने गए नागरिकों और मासूमों की हत्या को कोई भी लोकतांत्रिक सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
#WATCH | Delhi: At the book launch event of Whither India-Pakistan Relations Today? Can They Ever Be Good Neighbours? , Congress MP Shashi Tharoor says, ... The successful strikes on the night of 9-10 May and the ability of India to intercept the attempted Pakistani response,… pic.twitter.com/bc16gFGJQH
— ANI (@ANI) August 20, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक
दिल्ली CM आवास की रेकी: CCTV फुटेज से खुला राज, हमलावर का आपराधिक इतिहास
कूड़े के ढेर पर कांग्रेस का हल्ला बोल , गुरुग्राम में बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम
ट्रेन का शौचालय बना OYO ! प्रेमी युगल ने मनाई हनीमून, वीडियो देख भड़के लोग
पुतिन संग गुपचुप डील! हॉट माइक पर ट्रंप का बड़ा खुलासा, मची खलबली
राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, 23 जिलों में बिजली-बारिश का डबल अटैक, अलर्ट जारी
लखनऊ में कार से बच्चों को रौंदा, बेटे की जगह बाप बना ड्राइवर!
ट्रेन से लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर पर मिली, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा!
100 किलो की बाइक कंधे पर, शख्स बना बाहुबली !
सीरियल झूठे हैं राहुल गांधी: फडणवीस का महाराष्ट्र चुनाव के CSDS डेटा पर हमला