देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का खूनी गांव अब इतिहास बन गया है। सरकार ने गांव का नाम बदलकर देवी ग्राम कर दिया है। इस फैसले से गांव के लोगों में खुशी की लहर है।
ग्रामीण लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय टम्टा से गुहार लगाई थी। एक लंबी प्रक्रिया के बाद, जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, सरकार ने खूनी गांव का नाम बदलकर देवी ग्राम करने की अधिसूचना जारी कर दी।
प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और केंद्र सरकार ने भी इसे मंजूरी दे दी है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नाम बदलने से पहले से चल रही या किसी लंबित कानूनी कार्यवाही में कोई बाधा नहीं आएगी।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ निर्वाचन क्षेत्र (उत्तराखंड) से सांसद अजय टाम्टा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जन-जन की भावनाओं और लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने यह फैसला लिया है।
इस सूचना के मिलते ही ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान इंदिरा जोशी ने कहा कि दशकों से चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा किया, जिससे पूरा गांव बहुत खुश है।
ग्रामीणों को गांव का नाम पढ़ने, लिखने और किसी को बताने में असहज महसूस होता था। इसलिए, वे लंबे समय से सरकार से नाम बदलने की मांग कर रहे थे। पिथौरागढ़ से 10 किलोमीटर दूर इस गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं, जिनकी संख्या कुल 380 है।
खूनी गांव नाम पड़ने के सटीक कारण की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। प्रचलित कहानी के अनुसार, जब अंग्रेज इस गांव में आए थे, तो ग्रामीणों की उनसे लड़ाई हुई, जिसमें गांव वालों ने अंग्रेजों को मार डाला, जिसके बाद इसका नाम खूनी गांव पड़ गया। एक अन्य मान्यता के अनुसार, पहले इस गांव का नाम खोली था, लेकिन अंग्रेज इसे सही से उच्चारण नहीं कर पाए और इसे खूनी कहने लगे, जिससे यह नाम प्रचलित हो गया।
*जन-जन की भावनाओं और लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, आज पिथौरागढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम खूनी का नाम परिवर्तित कर देवीग्राम किए जाने की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी।@AmitShah @HMOIndia @BJP4India @BJP4UK @mahendrabhatbjp@ANI@PTI_News pic.twitter.com/X0goEBjngY
— Ajay Tamta (@AjayTamtaBJP) August 18, 2025
आज होंगे दो बड़े ऐलान: एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन, कुछ खिलाड़ियों को लग सकता है झटका!
मुंबई मोनोरेल में अटकी सांसें: खिड़की तोड़कर मिली ऑक्सीजन, यात्रियों ने बयां किया खौफनाक मंजर!
देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो, शख्स की ऐसी बुरी किस्मत देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की सौजन्य भेंट
सुदर्शन रेड्डी: इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उतारा उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
पहले गोली, फिर सवाल: दुकान लूटने आए लुटेरे का दुकानदार ने बनाया भूत
लापता युवक का चौंकाने वाला वीडियो: युवती ने गर्दन पर पैर रखकर कहा, तुझे छूना भी गवारा नहीं!
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में हादसा, पुलिसकर्मी घायल
मंदिर में सुरक्षा, ज़ुबान पर कट्टरपंथी एलान: सिपाही ने अल्लाह के सिवा... रील से मचाया बवाल!
मासूम पर कुत्तों का हमला: माँ ने यमराज से लड़कर बचाई जान, उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना