यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात की खास बात थी जेलेंस्की का पहनावा - एक ब्लैक ब्लेजर। पिछली बार जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस आए थे, तब उनके मिलिट्री स्टाइल के कपड़ों को लेकर विवाद हुआ था।
इस बार जेलेंस्की के साथ यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष, नाटो सचिव और कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात का मुख्य मुद्दा रूस के साथ शांति समझौता था।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने जेलेंस्की को ट्रंप से बात करने के लिए खास ट्रेनिंग दी थी। स्टार्मर ने जेलेंस्की को सलाह दी थी कि वे ट्रंप को हथियारों और राजनयिक मदद के लिए धन्यवाद दें। साथ ही, मेलानिया ट्रंप के लिए अपनी पत्नी की ओर से एक चिट्ठी सौंपने की भी सलाह दी गई थी।
स्टार्मर ने जेलेंस्की को यह भी सलाह दी थी कि आलोचना से बचने के लिए वे युद्ध वाली वर्दी की बजाय सूट पहनें। जेलेंस्की ने ट्रंप की उस पहल की तारीफ की जिसमें उन्होंने पुतिन के साथ बातचीत का सुझाव दिया था। ट्रंप ने इसे दोस्ताना तरीके से स्वीकार किया।
फरवरी में हुई पिछली बैठक में, जेलेंस्की अपनी सिग्नेचर मिलिट्री स्टाइल आउटफिट में व्हाइट हाउस आए थे। इससे कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप चिढ़ गए थे। उस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी।
ट्रंप ने जेलेंस्की पर यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका का एहसान नहीं मानने का आरोप लगाया था। उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि अमेरिका की वजह से ही जेलेंस्की सही-सलामत हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरे विश्वयुद्ध के लिए रास्ता खोलने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें रूस से समझौता करना पड़ेगा।
जेलेंस्की ने जवाब में कहा था कि उन्हें युद्धविराम की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुतिन पहले भी 25 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुके हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की पर ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर करने का आरोप लगाया था।
Zelenskyy was joined by European Commission President, NATO Secretary, and other Prime Ministers and President while meeting with Trump.
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) August 19, 2025
And the highlight of the meeting was “SUIT” in peace deal with Russia.
#TrumpZelenskymeetpic.twitter.com/Q0EtuxAUf6
बॉक्स ऑफिस पर धमाका: कुली 200 करोड़ पार, वॉर 2 भी करीब!
चुनाव आयोग पर कांग्रेस का वार हुआ बेअसर, आंकड़े गलत निकले, संजय कुमार ने मांगी माफी
जॉर्जिया मेलोनी के व्हाइट हाउस में बने 75 रूप: नमस्ते से लेकर तीखी नजरों तक, ट्रंप भी हुए हैरान!
यमुना में डूबा दिल्ली का यमुना बाजार, छतों पर जीवन, बाढ़ का रेड अलर्ट!
ट्रंप के माइक ने खोला राज़: पुतिन की डील की चाहत दुनिया के सामने!
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान की बेरहमी से पिटाई, 6 गिरफ्तार
ऑपरेशन सिंदूर की मार: कराची छोड़कर भागे पाकिस्तानी युद्धपोत, ग्वादर में ली शरण!
लापता पायलट शिवांगी सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे एयर चीफ मार्शल? पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया
74 की उम्र में भी रजनीकांत कैसे रहते हैं इतने फिट और एनर्जेटिक?
हरियाणा में सनसनी: 19 वर्षीय शिक्षिका का बलात्कार और हत्या, जनता सड़कों पर!