रामदेवरा में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, सांसद ने उठाए सवाल
News Image

जैसलमेर के रामदेवरा में भादवा मेले के दौरान श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। यह वसूली पार्किंग के नाम पर की जा रही है, जिसमें लोगों से 100 से 150 रुपये तक लिए जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में वसूली करने वाले युवक कह रहे हैं कि यह वसूली टेंडर के माध्यम से की जा रही है और उन्हें किसी का डर नहीं है। वे 100-100 रुपये की पर्ची काटकर वसूली कर रहे हैं। युवक ने बताया कि टेंडर मोती सिंह, रूप सिंह, रसल सिंह और ओम सिंह के नाम पर है।

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस वसूली के खिलाफ सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि श्रद्धालुओं से इस तरह का सलूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है।

सांसद ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े आस्था केंद्र रामदेवरा में श्रद्धालुओं से पार्किंग पर्ची दिखाकर एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। गांव की सीमा पर श्रद्धालुओं से इस तरह का उलझाव और व्यवहार निंदनीय है। रामदेवरा केवल इस क्षेत्र का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत की आस्था का केंद्र है।

उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे दूर-दराज़ राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं। इतने दूर अपनी आस्था लेकर आने वाले यात्रियों के साथ ऐसा सलूक बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक से बात कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और जैसलमेर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

बताया जा रहा है कि रामदेवरा में मेले के लिए पार्किंग का ठेका 25 जुलाई को नीलाम किया गया था, जिसे जयपाल सिंह/ दुर्ग सिंह एंड पार्टी ने कथित रूप से 72.50 लाख रुपये में लिया था। यह ठेका 6 अगस्त से 3 सितंबर के लिए लिया गया है। इसके तहत बड़े वाहनों से 150 रुपये, छोटे बस से 120 रुपये, कार वालों से 100 रुपये और बाइक वालों से 20 रुपये की वसूली की जा रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

महिला टीचर की निर्मम हत्या से बवाल, पांच दिन बाद भी आरोपी फरार, सड़कों पर उतरे लोग

Story 1

एल्विश यादव भयभीत: पिता ने बताई बेटे की चिंता

Story 1

60 शतक और 100 अर्धशतक वाले दिग्गज बल्लेबाज बॉब सिम्पसन का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: राउत की शुभकामनाएँ, क्या बदलेंगे समीकरण?

Story 1

कांग्रेस ने रक्षाबंधन पर फिर मचाया बवाल, सीएम साय के सलाहकार ने साधा निशाना

Story 1

अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर पलटवार, माँगा शपथ पत्र!

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, टोल गुंडों का शिकार! मेरठ में भड़का जन आक्रोश

Story 1

एशिया कप 2025: भारतीय टीम की घोषणा कब? बड़ा अपडेट आया सामने!

Story 1

मेरठ टोल प्लाजा पर जवान से बर्बरता: कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना, ठेका रद्द!

Story 1

मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी: सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल