बांदा, उत्तर प्रदेश: बांदा के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि रेस्टोरेंट मालिक उस पर कॉल गर्ल बनने का दबाव डाल रहा था और रेस्टोरेंट की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां चला रहा था।
महिला के अनुसार, मालिक ने उसे दिल्ली भेजकर एक शख्स से 5 हजार रुपये तक लेने की बात कही थी। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर उसने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि काम के दौरान मालिक अक्सर उसे केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ करता था। वह अपने दोस्तों को खुश करने की बात करता और बदले में 5000 रुपए तक देने का लालच देता था। बात न मानने पर उसका वेतन रोक दिया गया और धमकियां भी दी गईं।
महिला का कहना है कि मालिक के दबाव से परेशान होकर ही उसने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, ताकि उच्चाधिकारियों तक उसकी बात पहुंच सके।
महिला ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक ने उसे गलत काम करने के लिए विवश किया। कई बार उसने उसके घर में रात को युवकों को भेजा, लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला।
सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक ने बताया कि शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच के बाद यदि आरोप साबित होते हैं, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।
बांदा पुलिस ने एक ट्वीट में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राप्त तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, रेस्टोरेंट के संचालक योगेश शुक्ला ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला कर्मचारी समय से काम पर नहीं आती थी और टोका-टाकी करने पर विवाद करने लगी। उनका कहना है कि बदनाम करने के लिए ही झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
*थाना कोत0नगर क्षेत्रांतर्गत एक महिला द्वारा जिस रेस्टोरेंट में काम करती थी उसके मालिक पर कुछ तथा तथाकथित आरोप लगाए गए हैं । जिसमें प्राप्त तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में वीडियो बाइट । pic.twitter.com/rlhQXl4usX
— Banda Police (@bandapolice) August 17, 2025
कांग्रेस ने रक्षाबंधन पर फिर मचाया बवाल, सीएम साय के सलाहकार ने साधा निशाना
ग्रीस से उड़ान भरने वाले विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची दहशत!
दबंगों ने सेना के जवान को पीटा, गांव वालों का फूटा गुस्सा, टोल प्लाजा पर किया हमला!
मेरठ: टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा जवान की पिटाई पर ग्रामीणों का धावा, भारी हंगामा
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर घुसपैठ परस्ती का आरोप
हरियाणा में सनसनी: 19 वर्षीय शिक्षिका का बलात्कार और हत्या, जनता सड़कों पर!
सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी से कांग्रेस में हलचल, INDI गठबंधन के पत्ते खुलने का इंतजार!
चील ने हिरण के बच्चे को बनाया शिकार, वायरल वीडियो देख दहल उठे लोग!
MCD एम्बुलेंस से कुत्तों को छुड़ाना पड़ा भारी, वीडियो देख भड़के लोग