उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है। एनडीए उम्मीदवार की घोषणा के बाद, विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में होने वाली इस बैठक में INDIA ब्लॉक के नेता शामिल होंगे। अभी तक विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है, जबकि एनडीए ने रविवार को ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगी। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
एनडीए के आंकड़ों को देखते हुए राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर विपक्ष में भी सेंध लगाने की कोशिश की है। राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि डीएमके उनका विरोध करती है या समर्थन में वोट डालती है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भाग लेते हैं। वर्तमान में लोकसभा में 542 सदस्य और राज्यसभा में 240 सदस्य हैं, जिससे कुल सांसदों की संख्या 782 होती है। बहुमत के लिए 392 वोट चाहिए, जबकि एनडीए के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जो आवश्यक आंकड़े से कहीं ज्यादा है।
राधाकृष्णन तमिलनाडु के ओबीसी नेता हैं और गाउंडर जाति से आते हैं। वह 16 साल की उम्र से संघ से जुड़े रहे हैं। वह दो बार तमिलनाडु के कोयंबटूर से सांसद रहे हैं और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी और इससे पहले वह झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल रह चुके हैं।
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर डीएमके को दुविधा में डाल दिया है। राधाकृष्णन के तमिलनाडु से होने के कारण डीएमके के लिए उनका विरोध करना आसान नहीं होगा। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए बीजेपी ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश की है।
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने आम राय से उपराष्ट्रपति को चुने जाने का समर्थन किया है, जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर विपक्ष की बैठक में फैसला होगा।
पिछले उपराष्ट्रपति कहां हैं ? - अखिलेश यादव @IMinakshiJoshi #vicepresidentelection #VicePresidentCandidate #AkhileshYadav pic.twitter.com/lyOECqaWyu
— India TV (@indiatvnews) August 18, 2025
वोट चोरी शब्द गलत, चुनाव आयोग सभी दलों के लिए समान: CEC का जवाब
ग्रीस से उड़ान भरने वाले विमान के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची दहशत!
मनाली की सड़कों पर विदेशी पर्यटक का खतरनाक स्केटबोर्डिंग स्टंट, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
चुनाव आयोग का करारा जवाब: हमारे लिए ना कोई पक्ष, ना विपक्ष - सब समकक्ष
केकड़े को किस करना पड़ा भारी, जीभ पर हुआ जानलेवा हमला!
मेरठ: टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा जवान की पिटाई पर ग्रामीणों का धावा, भारी हंगामा
महिला टीचर की निर्मम हत्या से बवाल, पांच दिन बाद भी आरोपी फरार, सड़कों पर उतरे लोग
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर छाया संकट! क्या नहीं होगा मुकाबला?
कृष्ण मंदिर में सेल्फी, अल्लाह की बात: यूपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग
कुल्लू में दरका पहाड़, सैंज-लारजी मार्ग पर हाहाकार!