सासाराम, बिहार: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने मतदाताओं से चोरों को हटाने और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। लालू ने कहा कि किसी भी कीमत पर वोटों की चोरी करने वाली भाजपा को वापस नहीं आने देना है।
लालू यादव ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान करते हुए इन नेताओं के समर्थन में नारे भी लगाए। लालू यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में गाना गाया, लागल-लागल झुलनिया में धक्का..बलम लेके चलो कलकत्ता, जिसका अर्थ है कि वे विरोधियों को ऐसा धक्का देंगे कि वे बहुत दूर चले जाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने जादू से 1 करोड़ वोटर पैदा कर दिए। राहुल ने कहा कि जहां भी नए वोटर आए, वहां भाजपा का गठबंधन जीता है, और उन्हें सारे नए वोटरों के वोट मिले हैं।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कर्नाटक में जांच शुरू करने पर सभी रिकॉर्ड की तुलना की गई। चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट मांगा है, लेकिन भाजपा से नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की मांग को भी ठुकरा रहा है, और लोकसभा और विधानसभा के वोट चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने बिहार में भी वोट चोरी की तैयारी का आरोप लगाया और कहा कि वे ऐसा नहीं होने देंगे।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की नाक में दम करने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहारियों को चूना लगाया जा रहा है और उनका अस्तित्व छीनने की कोशिश की जा रही है।
वोटर अधिकार यात्रा बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ निकाली जा रही है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। विपक्षी नेता 20 से अधिक जिलों की जनता से सीधे जुड़ेंगे। राहुल ने इस यात्रा को लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई बताते हुए लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
#WATCH | Sasaram, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, ... I know that PM Modi is not going to get a true caste census conducted... But the INDIA bloc will ensure a true caste census in the country... We will put an end to vote theft and expose the truth of… pic.twitter.com/lInU02b4dZ
— ANI (@ANI) August 17, 2025
वनडे वर्ल्ड कप 2027: धोनी के चेले को मिल सकती है कमान, गिल-श्रेयस या हार्दिक नहीं!
लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कुर्बानियां दी हैं: लालू यादव
चुनाव आयोग पर बरसे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी, लगाए गंभीर आरोप
ग्लेन मैक्सवेल: टी20 में बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह, वॉर्नर की बराबरी
बिहार में राहुल और तेजस्वी क्यों उतरे सड़कों पर? प्रशांत किशोर ने बताई असली वजह
मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम खत्म!
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता का दावा - 30 गोलियां चलीं, एल्विश मौजूद नहीं थे
लागल-लागल झुलनिया में धक्का : सासाराम में लालू की ललकार, BJP को उखाड़ फेंकने का आह्वान!
पहले ओवर में 25 रन, फिर हैट्रिक! रापड़िया ने पलटा मैच का रुख
लगन और विनम्रता से बनाई पहचान: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार बने सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी ने दी बधाई