अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया मुलाकात ने वैश्विक राजनीति के बजाय इंटरनेट पर साजिशों और अफवाहों को जन्म दिया है।
हालाँकि इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग की तस्वीरें और वीडियो अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाए रहे, लेकिन सोशल मीडिया पर उठे सवालों ने सबका ध्यान खींचा। मुलाकात के फौरन बाद ट्विटर (अब X) और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर #PutinDouble और #FakePutin जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
कई यूज़र्स ने दावा किया कि ट्रंप जिस शख्स से मिले, वो पुतिन नहीं, बल्कि उनका डुप्लीकेट था।
इस पूरे विवाद की शुरुआत एक वीडियो क्लिप से हुई, जिसमें पुतिन कुछ ज्यादा ही मुस्कुराते और हल्के-फुल्के मूड में नज़र आए। आमतौर पर गंभीर और संयमित छवि वाले रूसी राष्ट्रपति का यह रूप कई यूज़र्स को असामान्य लगा।
कुछ ने चेहरे की बनावट, गालों की हड्डी और जबड़े की बनावट में फर्क होने का दावा किया। एक यूजर ने लिखा, पुतिन इतने खुश कब से होने लगे? तो दूसरे ने कहा, जिसे ट्रंप से मिलते देखा गया, उसके कान और जबड़े असली पुतिन से मेल नहीं खाते।
पुतिन के हमशक्ल की चर्चा कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई अवसरों पर उनके डुप्लीकेट्स को लेकर अफवाहें उठ चुकी हैं। खासकर उन मौकों पर जब वे अचानक किसी अलग जगह पर नजर आए हों या जब उनके चेहरे में मामूली फर्क दिखाई दिया हो। 2010 से लेकर 2023 तक, कई ऑनलाइन थ्योरीज और रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पुतिन की सार्वजनिक उपस्थिति के पीछे कभी-कभी डुप्लीकेट्स को भेजा जाता है। कुछ विशेषज्ञों ने चेहरे की बनावट, कान की आकृति और चलने के तरीके को आधार बनाकर सवाल उठाए हैं।
रूसी प्रशासन और पुतिन के नजदीकी सहयोगियों ने हमेशा इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है। उनके मुताबिक, पुतिन अपनी हर सार्वजनिक उपस्थिति में खुद ही मौजूद रहते हैं और हमशक्ल की कहानियां महज प्रोपेगेंडा या अफवाहें हैं। 2019 में खुद व्लादिमीर पुतिन ने एक साक्षात्कार में यह स्वीकार किया था कि सुरक्षा एजेंसियों ने कभी उन्हें डुप्लीकेट रखने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
पहले से हाथ आगे करके खड़ा था ट्रम्प ये है पुतिन पॉवर 😎
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) August 15, 2025
pic.twitter.com/4VqS7BXghP
धार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए योगी जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
मुख्य चुनाव आयुक्त का राहुल गांधी को अल्टीमेटम: माफी मांगो या हलफनामा दो!
जश्न या मौत का बुलावा? कैमरे में कैद, बाल-बाल बचा 16 वर्षीय खिलाड़ी, हो सकता था अपंग!
उपराष्ट्रपति चुनाव: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जिन्हें एनडीए ने बनाया उम्मीदवार?
सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल ने की CM योगी से मुलाकात, यूपी की राजनीति में भूचाल!
एशिया कप 2025: रियान, अभिषेक, जायसवाल, अर्शदीप और अक्षर को टीम में जगह! 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित
तीन छक्के, तीनों स्टेडियम पार! क्या ये गेल से भी खतरनाक पावर हिटर है?
चंडीगढ़ में डस्टबिन चोर का आतंक, पुलिस से मांगी मदद
क्या माँ-बहनों के CCTV जारी करने चाहिए? वोट चोरी पर चुनाव आयोग का सख्त रुख!
तेजस्वी यादव का ऐलान: किसी का वोट कटने नहीं देंगे, लोकतंत्र मरने नहीं दूंगा!