दाएं हाथ के स्टार ओपनर यश ढुल ने 16 अगस्त 2025 को दूसरे सीजन में अपना दूसरा शतक ठोका। इस बार उनके निशाने पर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम थी। बारिश के चलते यह मैच 16-16 ओवर का था।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए पारी का आगाज करने आए यश ढुल ने 51 बॉल पर 14 चौके और 4 छक्के कूटकर कुल 105 रन किए। यह इस सीजन उनका दूसरा शतक रहा। इस शतक के दम पर उनकी टीम ने 15 रनों से जीत हासिल करने में सफलता पाई।
इससे पहले इस सीजन के दूसरे मुकाबले में भी यश ढुल ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंदों पर नाबाद 101 रन ठोककर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उस मैच में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे।
अब तक खेले गए चार मैचों में उनके स्कोर 105, 29, 55, 101* कुछ इस तरह रहे हैं। हर मैच में उनकी स्ट्राइक रेट और आक्रामकता गजब की रही है।
यश ढुल 5 मैचों में 2 शतक और एक फिफ्टी के दम पर 146.25 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 32 चौके और 15 छक्के निकले हैं। वो सीजन के टॉप रन स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं।
उनकी तूफानी बैटिंग का ही नतीजा है कि सेंट्रल दिल्ली किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उनकी बल्लेबाजी न सिर्फ टीम को जीत दिला रही है, बल्कि लीग के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर रही है।
धुल जिस आत्मविश्वास से खेल रहे हैं, वह उनके खेल को एक अलग स्तर पर ले जा रहा है। यह युवा बल्लेबाज भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा बन सकता है।
यह वही यश ढुल हैं, जो आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था।
पिछले साल दिल में छेद होने की वजह से इस खिलाड़ी ने सर्जरी भी कराई थी।
यह वही खिलाड़ी है, जिसकी कप्तानी में भारत ने साल 2022 में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीता था। उन्होंने अपनी लीडरशिप में टीम को खिताब दिलाया था।
यश धुल पिछले कुछ समय से फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, जिसका रिजल्ट अब मैदान पर दिख रहा है।
YASH DHULL IS MAKING A BIG STATEMENT IN DELHI PREMIER LEAGUE 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2025
- Top of the league.
- 101*(56) in 1st match.
- 55*(34) in 2nd match.
- 29*(15) in 3rd match.
- 105(51) in 6th match. pic.twitter.com/y3d36jsMXU
द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर लॉन्च विवादों में, कोलकाता में बवाल, पल्लवी जोशी ने उठाए सवाल
क्या हमें मां, बहनों का CCTV वीडियो शेयर करना चाहिए? चुनाव आयोग का राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार
दिल्ली-NCR की टेंशन खत्म! पीएम मोदी देंगे 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का तोहफा
आपदा में अवसर! सड़क पर पलटा डीजल टैंकर, मिट्टी छान कर लूट ले गए तेल
हीली का धमाका: 26 चौके-छक्कों से शतक, ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से बचाया
वायरल वीडियो: सायरन बजते ही बंकर का रास्ता खोजती बिल्ली, युद्ध में बनी हीरो
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता का दावा - 30 गोलियां चलीं, एल्विश मौजूद नहीं थे
क्या अलास्का में ट्रंप से पुतिन नहीं, उनका हमशक्ल मिला? सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे!
निप्पॉन AMC: हर शेयर पर ₹127 कमाने का मौका! जानें शेयर प्राइस टारगेट
लागल-लागल झुलनिया में धक्का : सासाराम में लालू की ललकार, BJP को उखाड़ फेंकने का आह्वान!