अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक में पुतिन ने एक ऐसा खुलासा किया जिससे अमेरिका का दोहरा चरित्र उजागर हो गया. ट्रंप दुनिया के देशों को रूस से व्यापार रोकने की धमकी देते हैं, जबकि पुतिन ने बताया कि ट्रंप के कार्यकाल में ही रूस-अमेरिका व्यापार 20% बढ़ा है.
पुतिन ने बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नए अमेरिकी प्रशासन के बाद हमारे व्यापार में बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा अभी प्रतीकात्मक है, लेकिन फिर भी व्यापार 20% ज्यादा है. हमारे पास सहयोग के कई क्षेत्र हैं.
उन्होंने आगे कहा कि रूस और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं. ऊर्जा, डिजिटल, उच्च तकनीक और अंतरिक्ष विकास जैसे क्षेत्रों में दोनों देश सहयोग कर सकते हैं. पुतिन ने कहा कि दोनों देशों को पुराने विवादों को भुलाकर फिर से सहयोग की राह पर लौटने की जरूरत है.
भारत पहले ही रूस से व्यापार को लेकर अमेरिका को आईना दिखा चुका है. ट्रंप ने भारत के रूसी तेल खरीदने पर सवाल उठाए थे और भारत से आने वाले सामानों पर अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी.
भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब में कहा था कि अमेरिका भी रूस से परमाणु उद्योग के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम और उर्वरक आयात करता है. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत अपने राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. भारत ने यूरोप और रूस के बीच हो रहे व्यापार की भी पोल खोल दी थी.
भारत के इस बयान के बाद, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका रूस से रसायन और उर्वरक आयात करता है, तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. हमें इसकी जाँच करनी होगी.
इसके बाद ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी, जिससे भारत पर कुल टैरिफ 50% हो गया था. अमेरिकी सरकार ने कहा था कि भारत रूस से सीधे या परोक्ष रूप से तेल खरीद रहा है, इसलिए यह टैरिफ लगाया जा रहा है.
अब पुतिन ने जो अमेरिकी नकाब दुनिया के सामने उतारा है उससे ट्रंप की सारी हकीकत उजागर हो गई है. अब देखना यह है कि ट्रंप इस खुलासे पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. उम्मीद है कि इस बार वो यह नहीं कह पाएंगे कि उन्हें जानकारी नहीं है .
Statement by Official Spokesperson⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 4, 2025
🔗 https://t.co/O2hJTOZBby pic.twitter.com/RTQ2beJC0W
बिहार चुनाव की तारीखों का कल हो सकता है ऐलान! आयोग देगा राहुल को जवाब?
उदयपुर फाइल्स की असफलता पर भड़के निर्माता, हिंदू समुदाय पर साधा निशाना
एशिया कप 2025: सूर्यकुमार बने कप्तान, शुभमन होंगे उपकप्तान!
NCERT मॉड्यूल पर सियासी संग्राम: विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार?
जलमग्न हुई मुंबई: सड़कें बनीं नदियां, स्टेशन डूबे, IMD का रेड अलर्ट!
अगर ऐसा हुआ तो BJP को बुरी तरह हरा देंगे: प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
मान गए मैक्सवेल! आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
लाल किले से PM मोदी का ऐलान: किन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नज़र?
डोला रे डोला! पुतिन से मिलने पहुंचे ट्रम्प लड़खड़ाए, वीडियो देख यूजर्स बोले - सस्ते नशे का असर!
ऋतिक रोशन ने वॉर 2 पर फैंस का जताया आभार, कबीर को बताया खास