उदयपुर फाइल्स की असफलता पर भड़के निर्माता, हिंदू समुदाय पर साधा निशाना
News Image

राजस्‍थान के दर्जी कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. इससे फिल्म के निर्माता, मेरठ के अमित जानी, काफी निराश और गुस्से में हैं. उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर हिंदू समाज पर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अमित जानी ने फिल्म के विरोध और हिंदू समाज की उदासीनता पर विवादास्पद टिप्पणियां की हैं, जो सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली हैं. उनके कुछ बयानों में समुदाय विशेष का जिक्र है और वे बेहद तीखे हैं.

वायरल वीडियो में अमित जानी कहते हैं कि जैसे ही मदनी ने उनकी फिल्म का विरोध किया, पूरा मुस्लिम समाज उनके समर्थन में आ गया. कन्हैयालाल के परिवार को उम्मीद थी कि हिंदू समाज उनका साथ देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हिंदू कौम पहले की तरह आज भी मरा हुआ है, चादर तानकर सोया हुआ है.

अमित जानी ने आगे कहा कि हिंदुओं के पास रजनीकांत और ऋतिक रोशन की फिल्में देखने के लिए तो बहुत पैसा है, लेकिन कन्हैयालाल की फिल्म देखने के लिए उनके पास समय और पैसे दोनों नहीं थे. उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग अश्लीलता फैलाने वाली फिल्में देखने के लिए टूट पड़ते हैं और साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन कन्हैयालाल की फिल्म देखने के लिए उनके पास 100-200 रुपये भी नहीं हैं.

अमित जानी ने हिंदू समुदाय की उदासीनता पर तीखे तेवरों में कहा कि कन्हैयालाल तुम लोगों का कुछ नहीं लगता था, इसलिए उसकी लड़ाई किसी ने नहीं लड़ी. उन्होंने कहा कि हिंदू पैदा ही मरने के लिए हुआ है और वह कन्हैयालाल के बहते हुए खून को नहीं देख सकता. उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम में 26 लोग मार दिए गए और हिंदू खुद अपना दुश्मन है.

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अमित जानी को फिल्म से संबंधित मिली धमकियों के मद्देनजर वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अमित जानी पर पिछले कई सालों से विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने 2022 में मेरठ से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, और 2017 में उन्होंने आजम खान के खिलाफ विवादित धमकी दी थी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अटल जी की पुण्यतिथि पर बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

Story 1

एशिया कप 2025 से पहले क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज टेस्ट कप्तान का निधन

Story 1

वित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: GST दरों में बदलाव, आम आदमी को राहत!

Story 1

घर में छिपकलियों की फौज: पर्दा हटाते ही दंग रह गए सब!

Story 1

War 2 के बाद War 3? ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा हिंट!

Story 1

तिहरा शतकवीर बल्लेबाज बॉब सिम्पसन का निधन, क्रिकेट जगत शोक में डूबा

Story 1

अमेरिका ने अंडर-19 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया, अंतिम टीम बनी

Story 1

UP पुलिस की गुंडाई: महिलाओं का गला घोंटा, जमीन पर पटका!

Story 1

CP जा रहे परिवार का सफर खौफनाक मोड़ पर, ड्राइवर की हरकत से बढ़ीं दिल की धड़कनें

Story 1

एशिया कप 2025 से पहले स्टार ऑलराउंडर का करियर तबाह, ICC ने लगाया 5 साल का बैन