पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके, रोड नंबर 12 में एक बंद कार के भीतर दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. लक्ष्मी (7 वर्ष) और दीपक (5 वर्ष) नामक ये बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी लाश एक कार में बरामद हुई.
पुलिस को सूचना मिलते ही वो घटनास्थल पर पहुंची. उस समय बच्ची की सांसें चल रही थीं. पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने के सलखन्नी गांव के निवासी गणेश साह और किरण देवी, जो पिछले कुछ वर्षों से मनियारपुर में रह रहे हैं, ने अपने दोनों बच्चों को खो दिया है. दोनों बच्चे पटना के ही एक स्कूल में पढ़ते थे और पिछले कुछ समय से ट्यूशन भी जा रहे थे.
हर रोज की तरह, शुक्रवार को भी वे ट्यूशन के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. इसके बाद उनकी मां ने उनकी तलाश शुरू की और आखिरकार दोनों बच्चों के शव एक कार में मिले.
बच्चों की मां, किरण देवी ने मीडिया को बताया कि जब वो शाम को लगभग 4:30 बजे काम पर जाने लगीं, तब तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे थे. उन्होंने कोचिंग की शिक्षिका को फोन करके बच्चों के बारे में पूछा. शिक्षिका ने उन्हें बताया कि उसने दोनों बच्चों को लगभग 3:45 बजे ही भेज दिया था. मृतक बच्चों के पिता ने शिक्षिका पर ही हत्या करने का संदेह जताया है.
बच्चों की लाश एक कार में बंद मिली थी. पुलिस उस बाउंड्री के मालिक से पूछताछ कर रही है, जिसमें कार खड़ी थी. बताया जा रहा है कि कार कई दिनों से खराब हालत में बाउंड्री में ही खड़ी थी और उसके गेट अक्सर खुले रहते थे.
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि जब पुलिस को कार में शव मिलने की सूचना मिली, तो वो तुरंत मौके पर पहुंची. उस समय बच्ची की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद उसकी भी मौत हो गई. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जिसने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक शिक्षिका को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, लेकिन अब तक बच्चों की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
*आज दिनांक 15.08.2025 की संध्या में #पाटलिपुत्र थानांतर्गत इन्द्रपुरी रोड न०-12 से, एक कार के अंदर 02 बच्चों का शव संदिग्ध अवस्था में होने की सूचना प्राप्त हुई है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 15, 2025
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची तो पाया कि एक बच्ची घायल अवस्था में है, जिसे तत्काल इलाज… pic.twitter.com/d87o2j2ZzH
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही: पल भर में बह गए घर, 60 की मौत
नंगा करुँगी तुझे! ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर महिला ने दी भद्दी गालियां, बेंगलुरु में मचा हड़कंप!
शाही महल जैसा पुतिन का प्लेन, कीमत 6275 करोड़, टक्कर देता है ट्रंप के एयरफोर्स वन को
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 155 सैनिकों की मौत की पुष्टि, समा टीवी की रिपोर्ट में नामों की लिस्ट
लाल किले से PM मोदी का ऐलान: किन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नज़र?
बाबर आजम को समर्थन: क्या कोहली की तरह, बिना प्रदर्शन के भी टीम में बने रहना चाहिए?
ट्रंप-पुतिन मुलाकात का भारत ने किया स्वागत, यूक्रेन युद्ध समाप्ति की जगी उम्मीद
पीएम मोदी के घुसपैठ पर बयान के बाद अजमेर दरगाह के नसीरुद्दीन चिश्ती ने जताई चिंता
मुंबई में भारी बारिश: लैंडस्लाइड से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, दो घायल
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन