रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का विशेष विमान, इल्युशिन Il-96, जिसे फ्लाइंग क्रेमलिन भी कहा जाता है, अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन से किसी भी तरह कम नहीं है. पुतिन के पास ऐसे चार विमान हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह जानकारी गुप्त रखी जाती है कि वह किस विमान में सवार हैं.
इल्युशिन Il-96 का एडवांस्ड हाईटेक वर्जन Il-96-300PU पुतिन के लिए तैयार किया गया है. पीयू का अर्थ कमांड सेंटर या कंट्रोल प्वाइंट है. पिछले 37 वर्षों से रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव इस विमान का उपयोग कर रहे हैं. रेनोवेशन के साथ इसकी कीमत लगभग 6275 करोड़ रुपये है. अमेरिकी राष्ट्रपति बोइंग 747-200 के एडवांस्ड वर्जन VC-25 का इस्तेमाल करते हैं.
यह विशाल विमान 55 मीटर लंबा है और इसके पंख 60 मीटर तक चौड़े हैं.
फ्लाइंग क्रेमलिन के इंटीरियर में लेदर फर्नीचर, वॉलनट वीनर्स और सोने की नक्काशी का काम किया गया है. इसमें एक प्राइवेट ऑफिस, कई कॉन्फ्रेंस रूम, आराम कक्ष, गेस्ट लाउंज, मिनी जिम, विशालकाय डाइनिंग रूम, बार, कई शॉवर और एक मिनी मेडिकल रूम भी है.
हवा या जमीनी हमले के खतरे को देखते हुए इस प्लेन में खास कोटिंग है, जो रडार को जाम कर सकती है. यह मिसाइल हमलों को नाकाम करने के लिए एंटी-एयरक्राफ्ट एयर डिफेंस सिस्टम से भी लैस है. सुरक्षा के लिए रूसी लड़ाकू विमान इस प्लेन के चारों ओर घेरा बनाकर चलते हैं.
चार इंजन वाला यह प्लेन हाई क्वालिटी नेविगेशन और सैटेलाइट सिस्टम से लैस है. इल्यूशिन आईएल-96-300 लॉन्ग रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी वाला पहला वाइडबॉडी एयरलाइनर है. इसमें ग्लास कॉकपिट है.
पुतिन ने इस विमान को हजारों करोड़ रुपये से रेनोवेट कराया है, जिसका इंटीरियर लुक एयरफोर्स वन जैसा ही है. इसकी रफ्तार 900 किमी प्रति घंटा है. यह विमान 1.5 लाख लीटर ईंधन भरने के साथ 13,500 किमी तक नॉनस्टॉप उड़ान भर सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन को फ्लाइंग पेंटागन भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें अक्सर अमेरिका के टॉप रक्षा अधिकारी और सैन्य अफसर यात्रा करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास ऐसे दो प्लेन होते हैं, जिनमें से दूसरा इमरजेंसी के लिए होता है. इसकी सुरक्षा में अमेरिकी एफ-35 जैसे फाइटर प्लेन शामिल होते हैं. पुराने एयरफोर्स वन की कीमत लगभग 8765 करोड़ रुपये है, लेकिन यूएस प्रेसिडेंट के लिए जो नया प्लेन तैयार किया जा रहा है, उसकी लागत इससे 5 गुना तक हो सकती है.
एयरफोर्स वन का बोइंग 747-200बी वर्जन तीन मंजिला बंगले जैसा है, जिसका कुल एरिया 4,000 वर्ग फीट है. इसमें 102 यात्री सवार हो सकते हैं. प्लेन के एक फ्लोर पर प्रेसिडेंशियल सुइट है, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफिस और परिवार के लिए आरामगाह भी है. एयरफोर्स वन एक बार में 12,000 किमी की उड़ान भर सकता है, और इसमें हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है. यह मिसाइलों सहित किसी भी हमले से निपटने में सक्षम है और इसे मिसाइल अटैक से गिराना लगभग असंभव है. एयरफोर्स वन के साथ एक विशाल कार्गो विमान भी होता है, जिसमें राष्ट्रपति की कार द बीस्ट , हेलीकॉप्टर, हथियार और सिक्योरिटी स्टॉफ होते हैं.
Inside Putin s $716 million jet pic.twitter.com/eg3yomtLs4
— 961iceberg 🇦🇺 (@961iceberg) June 18, 2021
कांग्रेस नेता का आरोप: भाजपा का इतिहास फर्जी, NCERT मॉड्यूल पर उठा सवाल
NCERT मॉड्यूल पर सियासी संग्राम: विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार?
पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप के नरम पड़े तेवर, भारत के लिए राहत की खबर
ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन: अलास्का में आज, विश्व की निगाहें टिकीं
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर: 300 से ज़्यादा लोगों की मौत, बचावकर्मी भी शिकार
फास्टैग में अब बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म! सरकार ने जारी किया एनुअल पास
ट्रंप का चौंकाने वाला दावा: भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद किया!
एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित, ऋतुराज और पृथ्वी शॉ को मिली जगह
कोलकाता में द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा, विवेक अग्निहोत्री ने कहा - ये तानाशाही है!
नोएडा में कैब ड्राइवर की खौफनाक हरकत: पुलिस से बचने के लिए परिवार को किया अगवा, घंटों घुमाता रहा