अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गई। बंद कमरे में हुई घंटों की बातचीत के बाद भी दोनों नेता किसी भी मुद्दे पर सहमत नहीं हो पाए।
इस बैठक पर भारत की भी नजरें टिकी हुई थीं। बैठक के तुरंत बाद ट्रंप के तेवरों में बदलाव दिखा।
भारत पर टैरिफ (सीमा शुल्क) को लेकर पहले भड़काऊ बयान देने वाले ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर दो से तीन हफ्तों में विचार किया जा सकता है।
फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, आज जो हुआ है, उसके बाद मुझे अभी उस टैरिफ के बारे में नहीं सोचना पड़ रहा। हो सकता है दो या तीन हफ्तों में सोचना पड़े, लेकिन अभी नहीं। बैठक बहुत अच्छी रही।
पिछले महीने ट्रंप ने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी और रूस पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इसके बाद भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, जिसे कुछ दिनों बाद दोगुना कर दिया गया। इनमें से आधे टैरिफ लागू हो चुके हैं और शेष 27 अगस्त से प्रभावी होंगे।
अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा था कि रूस ने एक तेल ग्राहक खो दिया है। उनका इशारा भारत की ओर था। उन्होंने कहा था कि यदि और टैरिफ लगाए जाते हैं तो यह रूस के लिए विनाशकारी साबित होंगे।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी हाल ही में कहा था कि यदि अलास्का बैठक से अपेक्षित नतीजे नहीं निकले तो भारत पर और ज्यादा सेकेंडरी टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा था, हमने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए सेकेंडरी टैरिफ लगाए हैं। अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो ये टैरिफ और बढ़ सकते हैं।
बेसेंट ने भारत को कुछ हद तक अड़ियल बताते हुए चल रही व्यापार वार्ताओं में असहमति का हवाला भी दिया था।
हालांकि, भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि भारत-अमेरिका संबंध केवल व्यापार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि व्यापक रणनीतिक सहयोग पर आधारित हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि किसी भी द्विपक्षीय संबंध को तीसरे देश के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए।
VIDEO | Alaska, USA: Russian President Vladimir Putin touches down in Anchorage ahead of his talks with US President Donald Trump.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
US President Donald Trump is meeting face-to-face with Russian President Vladimir Putin in Alaska on Friday for a high-stakes summit that could… pic.twitter.com/bXRUK5gSnf
कुली और वॉर 2: बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
ट्रम्प से मिलेंगे जेलेंस्की, यूरोपीय नेताओं को भी लाएंगे बीच में!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने मार गिराए 150 पाकिस्तानी सैनिक, लिस्ट से खुला राज!
जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, बल्लेबाज ने लगाया ऐसा स्विच हिट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे!
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का तांडव: वायरल वीडियो ने मचाई दहशत!
नंद के घर आनंद भयो: देश भर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
ट्रंप-पुतिन मुलाकात: क्या यूक्रेन युद्ध में शांति की उम्मीद जगी? मेलोनी का आया रिएक्शन
KBC 17: सेना की वीरांगनाओं ने जीता दिल, देश के लिए जीते 25 लाख!
आसमान में बी-2 बॉम्बर देख पुतिन की फटी रह गईं आंखें, अलास्का में दिखा अमेरिका का सैन्य शक्ति प्रदर्शन
अटल जी की पुण्यतिथि पर बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद