दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित शरीफ पट्टे शाह दरगाह में एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरगाह के एक कमरे की छत और दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
15 अगस्त को 29 वर्षीय नदीम अपने दोस्त 32 वर्षीय मोइनुद्दीन के साथ स्कूटर से घूमने निकले थे. निजामुद्दीन पहुंचने पर मोइनुद्दीन ने एक मौलवी से मिलने की बात कही. दरगाह पहुंचने पर उन्होंने देखा कि परिसर की सफाई हो रही थी.
नदीम ने बताया कि मोइनुद्दीन पहले दरगाह में दाखिल हुआ. जिस कमरे में वह दाखिल हुआ, उसकी दीवार ढह गई. नदीम ने अपने दोस्त को मलबे में ढूंढा.
नदीम के दोस्त शोएब ने बताया कि वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. मलबे और लाशों में फर्क करना मुश्किल हो रहा था. मोइनुद्दीन को ढूंढने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे उसके शरीर के ऊपर से कई बार गुजरे थे.
59 वर्षीय अनिता सैनी अपने बेटे ऋषभ के हाल ही में हुए एक्सीडेंट से दुखी थीं. उन्होंने इस दरगाह के बारे में सुना था और पहली बार वहां पहुंचीं. इस हादसे में उनकी जान चली गई.
मस्तफाबाद में बैग बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले 40 वर्षीय आशिक अपनी 33 वर्षीय पत्नी राफत परवीन के साथ दरगाह पहुंचे थे. आशिक अपनी पत्नी के लिए पानी लेने बाहर निकले थे, तभी कमरे की छत गिर गई. आशिक तो बच गए, लेकिन उनकी पत्नी मलबे के नीचे दब गईं.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. श्रवण बागड़िया ने कहा कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है और अगर इस ASI साइट पर कोई अवैध रूप से रह रहा था तो कार्रवाई की जाएगी.
DCP (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने कहा कि भारी बारिश के कारण दो कमरों की छत और एक तरफ की दीवार ढह गई. मस्जिद का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) जब्त कर लिया गया है और मस्जिद की देखभाल करने वालों की जांच की जा रही है.
#WATCH | Delhi | NDRF personnel conduct a search operation at Dargah Sharif Patte Shah, located near Humayun s Tomb, in the Nizamuddin area, following the collapse of the roof of a room in the dargah premises.
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Police and Fire Department personnel are also present.
So far, 11… pic.twitter.com/6oW3XjroAX
टीम को पहला विश्व कप जिताने वाले कोच का निधन, सदमे में टीम इंडिया
फिर डूबी मुंबई: भूस्खलन में दो की मौत, रेड अलर्ट जारी
पुतिन नहीं माने तो भुगतेंगे गंभीर परिणाम: अलास्का मुलाकात से पहले ट्रंप की धमकी
जब पुतिन से हाथ मिला रहे थे ट्रंप, आसमान में दिखा रहस्यमय नज़ारा!
किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, जय माता दी चिल्लाते भागे श्रद्धालु
हैरी ब्रूक का मिस्टर 360 अवतार: द हंड्रेड लीग में अविश्वसनीय शॉट!
क्या मोदी-शाह करेंगे कृष्ण की शिक्षाओं का पालन? थरूर के ज्ञान पर दिग्विजय का तंज
साथी की मौत पर ऊंट का पहरा: रात भर शव को वाहनों से बचाता रहा
जश्न में डूबी टीम इंडिया, तभी रोहित बोले- रिटायरमेंट ले लूं क्या?
बाबर आजम को समर्थन: क्या कोहली की तरह, बिना प्रदर्शन के भी टीम में बने रहना चाहिए?