ट्रंप का पुतिन के साथ माइंडगेम : अलास्का में दिखाया सैन्य दम
News Image

दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों के नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात महज एक कूटनीतिक बैठक नहीं थी. यह एक सोची-समझी रणनीतिक चाल का हिस्सा थी.

अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अमेरिकी सैन्य शक्ति दिखाई. काफिले में सवार पुतिन के सिर के ऊपर से एक B-2 स्टील्थ बॉम्बर गुजरा. जानकारों का मानना है कि ट्रंप ने पुतिन को अमेरिका की असाधारण सैन्य ताकत का एहसास कराया.

जैसे ही राष्ट्रपति पुतिन का विमान अलास्का के एंकरेज शहर में स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर उतरा और वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए अपने वाहन से उतरे, आसमान में एक अद्भुत नजारा दिखा. अमेरिकी वायुसेना के सबसे आधुनिक युद्धक विमानों का एक समूह, जिसमें B-2 स्टील्थ बॉम्बर और F-22, F-35 लड़ाकू विमान शामिल थे, उनके सिर के ऊपर से गुजरा. यह एक जोरदार सैन्य प्रदर्शन था. नीचे सेना के विमान भी तैनात थे.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि यह प्रदर्शन पुतिन के स्वागत के लिए था या उनकी सुरक्षा के लिए. लेकिन जानकार इसे ट्रंप द्वारा रची गई एक रणनीति मानते हैं. यह पुतिन को अमेरिका की हवाई ताकत का एहसास कराने का एक सीधा तरीका था. B-2 स्टील्थ बॉम्बर का शामिल होना एक बड़ा संदेश था. यह विमान रडार पर मुश्किल से दिखता है और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इस प्रदर्शन से अमेरिका ने दर्शाया कि वह ईरान जैसे देशों के साथ-साथ रूस के ठिकानों पर भी हमला करने की क्षमता रखता है.

यह मुलाकात छह साल बाद हुई थी. दोनों नेताओं का एक ही गाड़ी में बैठकर गंतव्य की ओर जाना गर्मजोशी दर्शाता था. लेकिन इस गर्मजोशी के बीच अमेरिकी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन विरोधाभास पैदा कर रहा था. यह एक तरह का मनोवैज्ञानिक दबाव था. ट्रंप ने बिना कुछ कहे, पुतिन के सामने अमेरिकी सैन्य श्रेष्ठता को साबित करने की कोशिश की. यह माइंडगेम इस विचार पर आधारित था कि भले ही रूस एक महाशक्ति है, अमेरिका उससे भी ऊपर है.

इस माइंडगेम को समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि अमेरिका और रूस के बीच सैन्य शक्ति का संतुलन कैसा है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2024 के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है, जबकि रूस दूसरे स्थान पर है.

अमेरिका का रक्षा बजट 820 बिलियन डॉलर है, जो रूस के रक्षा बजट (126 बिलियन डॉलर) से कई गुना अधिक है. यह बजट अमेरिका को अनुसंधान, विकास और नई तकनीक पर अधिक निवेश करने की अनुमति देता है.

अमेरिका के पास 13,28,000 सक्रिय सैनिक हैं, जबकि रूस के पास 13,20,000 सैनिक हैं. रिजर्व सैनिकों के मामले में रूस बहुत आगे है, जिसके पास 20 लाख रिजर्व सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 7,99,500 हैं.

जमीनी युद्ध के हथियारों के मामले में रूस की संख्यात्मक श्रेष्ठता स्पष्ट है. रूस के पास 14,777 टैंक हैं, जबकि अमेरिका के पास 4,657 हैं. रॉकेट लॉन्चरों की संख्या में भी रूस (3,065) अमेरिका (694) से काफी आगे है.

वायुसेना के मामले में अमेरिका का वर्चस्व है. अमेरिका के पास 13,209 विमान हैं, जबकि रूस के पास केवल 4,255 हैं. फाइटर जेट्स की संख्या में भी अमेरिका (1,854) रूस (809) से दोगुने से भी ज्यादा है. B-2, F-22 और F-35 जैसे विमान अमेरिका को एक तकनीकी और रणनीतिक बढ़त देते हैं.

नौसेना के मामले में भी अमेरिका की ताकत अद्वितीय है. भले ही कुल बेड़े की संख्या में रूस (781) अमेरिका (472) से आगे है, अमेरिका के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जबकि रूस के पास केवल एक है.

स्पष्ट है कि अलास्का में ट्रंप का माइंडगेम एक गहरा संदेश था. ट्रंप ने शायद यह दिखाना चाहा कि भले ही रूस भी सैन्य शक्ति में कम नहीं, लेकिन तकनीक, आधुनिक हथियारों और वैश्विक ताकत प्रदर्शन में अमेरिका उससे आगे है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

लावरोव की टीशर्ट पर CCCP क्यों? ट्रंप-पुतिन वार्ता में क्या है इसका संदेश?

Story 1

कन्नौज में बवाल! बिजलीकर्मी की मौत पर भड़का आक्रोश, पुलिस से झड़प

Story 1

एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित, ऋतुराज और पृथ्वी शॉ को मिली जगह

Story 1

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, शोक में डूबा प्रदेश

Story 1

26 के बदले 138! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना की बिछी लाशें, मुनीर की खुली पोल

Story 1

आसमान में बी-2 बॉम्बर देख पुतिन की फटी रह गईं आंखें, अलास्का में दिखा अमेरिका का सैन्य शक्ति प्रदर्शन

Story 1

ट्रंप का पुतिन के साथ अनोखा हैंडशेक: हाथ खींचा अपनी ओर, वीडियो वायरल

Story 1

पुतिन के सामने शाहरुख खान बने ट्रंप? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Story 1

UP पुलिस की गुंडाई: महिलाओं का गला घोंटा, जमीन पर पटका!

Story 1

चादर उठाते ही कमरे में दिखा ऐसा नजारा, देखकर लोगों के उड़े होश