15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उनकी जोशीली आवाज और दृढ़ संकल्प से भरे भाषण ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ा दीं।
उसी समय, श्रीनगर के लाल चौक पर जो दृश्य दिखा, उसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। कभी आतंकवाद के साये में डरा हुआ लाल चौक आज भारत की ताकत और एकता का प्रतीक बन गया।
लाल चौक के घंटाघर पर तिरंगा शान से लहरा रहा था। देशभक्ति का ऐसा माहौल था कि हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। पर्यटकों की भारी भीड़ लाल चौक पर उमड़ पड़ी।
एक पर्यटक, अंकुश ने कहा, मैं पहली बार यहां आया हूं। पहले सोचा भी नहीं था कि कभी आ पाऊंगा। स्वतंत्रता दिवस पर यहां का माहौल देखकर गर्व हो रहा है। मेरा संदेश है कि भारत सुरक्षित रहे, देश में शांति बनी रहे।
भूपेंद्र सिंह नाम के एक अन्य पर्यटक ने कहा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। लाल चौक पर तिरंगा देखकर देश का गौरव बढ़ा है। मैं हर नागरिक से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील करता हूं। कश्मीर में पहले जो हुआ, उसके बाद अब यहां का शांत माहौल बरकरार रहे।
लाल चौक, जो कभी तनाव और अलगाववाद का गढ़ माना जाता था, आज गर्व और एकता का प्रतीक बन गया है। लाल चौक पर तिरंगे का जश्न और लाल किले से पीएम मोदी की दुश्मनों को साफ शब्दों में कड़ी चेतावनी पाकिस्तान को खूब चुभने वाली है। लाल चौक अब भारत की अखंडता का प्रतीक बन चुका है, जहां कभी तनाव था, वहां आज शांति और देशभक्ति का माहौल है।
*#WATCH | J&K: A tourist named Ankush says, I came here for the first time. Earlier, I did not know that I would be able to come here. We came here on Independence Day... My message is that India should be safe, and peace will remain in the country. pic.twitter.com/PbJsYLVzMs
— ANI (@ANI) August 15, 2025
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का युवाओं को सौगात: नई पीढ़ी के GST सुधार और एक लाख करोड़ रुपये की योजना का एलान
शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिले एयर चीफ मार्शल, ऑपरेशन सिंदूर में दी थी शहादत
शोक में डूबा क्रिकेट जगत, माही के प्रशंसक का दुखद निधन
किश्तवाड़ में फटा बादल, धरती चीरने जैसा मंजर: मचैल माता यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर बरसी आफत
लाल किले पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, दिखा ऑपरेशन सिंदूर का जलवा
जसीडीह स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा: मसाज ले रही महिला का गुप्त वीडियो बनाने पर कर्मचारी से भिड़ी महिला!
हिमाचल में उफनते नाले का कहर: मां-बेटी की दर्दनाक मौत
जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन
एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट से राहत: तेजस्वी यादव ने बताया लोकतंत्र की जीत
दुनिया आगे, परिवार में सिमटे: विजन 2047 पर बहस में सीएम योगी ने बताई PDA की परिभाषा