ट्रंप बार-बार अमेरिका को महान बनाने की बात करते हैं, लेकिन उनका मकसद अपनी फैमिली को फायदा पहुंचाना है. उनके लिए देश से बड़ा फैमिली बिजनेस है और इसे बढ़ाने के लिए वो दुनिया के साथ टैरिफ कार्ड खेल रहे हैं.
वियतनाम में ट्रंप के परिवार की कंपनी को एक गोल्फ कोर्स बनाने की अनुमति मिल गई है. राजधानी हनोई के नजदीक बनने वाले इस गोल्फ कोर्स का निर्माण अगले महीने शुरू हो जाएगा. वियतनाम सरकार ने इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए 2500 एकड़ जमीन दी है और इसके साथ बन रही टाउनशिप की लागत 131 अरब रुपए है.
ट्रंप ने पहले वियतनाम पर 46% का भारी टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में 20% कर दिया. इस डील के सामने आने के बाद साफ है कि टैरिफ कम करने के बदले में उन्होंने वियतनाम में गोल्फ कोर्स का सौदा किया है, जिसे उनका परिवार चलाएगा.
पिछले 4 वर्षों में वियतनाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. 2023 में 1.23 करोड़ और 2024 में 1.75 करोड़ पर्यटक वियतनाम पहुंचे. इस साल के पहले 8 महीनों में 1.08 करोड़ सैलानी जा चुके हैं. 2024 में टूरिस्ट सेक्टर से 212 अरब रुपए की आय हुई, इसलिए ट्रंप ने वियतनाम को चुना ताकि पर्यटकों के जरिए उनके गोल्फ कोर्स की कमाई लगातार बढ़ती रहे.
हालांकि, ट्रंप ने उन किसानों को धोखा दिया जिनकी जमीन पर गोल्फ कोर्स बनेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें 1044 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया गया है. साथ ही जमीन के हिसाब से 2 से 12 महीने तक का चावल दिया गया है. यह मुआवजा हनोई के नजदीक दिया जा रहा है.
आरोप लग रहे हैं कि ट्रंप राष्ट्रपति पद का दुरुपयोग करके अपने परिवार को फायदा पहुंचा रहे हैं.
पाकिस्तान ने अमेरिकी कंपनी WLF के साथ क्रिप्टो करेंसी की डील की, जिसमें ट्रंप के बेटे और दामाद पार्टनर हैं. बदले में ट्रंप ने पाकिस्तान पर सिर्फ 19% का टैरिफ लगाया. इसी तरह कतर ने अमेरिका को 400 मिलियन डॉलर का विमान डोनेट किया, जिसका इस्तेमाल अब ट्रंप करेंगे, बदले में उन्होंने कतर पर सिर्फ 10% का टैरिफ लगाया.
आर्मीनिया ने अमेरिकी पहल के बाद अजरबैजान से युद्धविराम पर सहमति जताई. ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराया, जिसके बाद आर्मीनिया को भी 10% के टैरिफ वाली मेहरबानी से नवाजा गया.
ये तथ्य बताते हैं कि जिस भी देश ने ट्रंप या उनके परिवार को सीधा फायदा कराया, उस पर टैरिफ नहीं लगाया गया. इसी वजह से अमेरिका में भी ट्रंप को टैरिफ वाला डीलर कहा जाने लगा है.
#DNAWithRahulSinha | ट्रंप के लिए देश से बड़ा फैमिली बिजनेस ! डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ का सच डीकोड हो गया#DNA #DonaldTrump #USA #Vietnam@RahulSinhaTV pic.twitter.com/iXegsyBaTT
— Zee News (@ZeeNews) August 14, 2025
मीट बैन विवाद के बीच कल नेताजी के घर मटन पार्टी , मुख्यमंत्री को भी न्योता!
रन आउट होने पर पाकिस्तानी बैटर का फूटा गुस्सा, मैदान पर ही साथी खिलाड़ी से भिड़ा, बल्ला भी पटका!
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम: वायुसेना के अधिकारियों को सर्वोच्च सम्मान
कांग्रेस ने करवाए भारत के दो टुकड़े, हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा: अनिल विज
बिहार में कमजोर पड़ा बारिश का सिस्टम, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश की चेतावनी
सेमीकंडक्टरः 50 साल पहले भ्रूण हत्या! लाल किले से पीएम मोदी का तीखा हमला
भीगते राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, देश के लिए कही बड़ी बात
क्या पहलगाम के हत्यारे तय करेंगे जम्मू-कश्मीर का भविष्य? मुख्यमंत्री अब्दुल्ला का तीखा सवाल
किश्तवाड़ में मचा हाहाकार: बादल फटने से 28 की मौत, यात्रा स्थगित, रेस्क्यू जारी!
किश्तवाड़ में भारी तबाही: चिनाब नदी में बहते मिले शव, 46 की मौत