स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भारतीय सरकार ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सम्मानित करेगी। सरकार ने वीरवार को सशस्त्र बलों के बहादुर अधिकारियों के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा की। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के साथ हुई मुठभेड़ों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारतीय वायुसेना के 13 अधिकारियों को युध सेवा मेडल, 26 अधिकारियों को वायु सेना मेडल और चार वायुसेना अफसरों के साथ दो वरिष्ठ थलसेना अधिकारियों को सर्वोत्तम युध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
वायु सेना मेडल पाने वालों में ग्रुप कैप्टन अंकुर हकीम, मनव भाटिया, यासिर फारूकी, वरुण भोज, अनुराज सिंह मिन्हास, दीपक चौहान समेत 26 नाम शामिल हैं। स्क्वाड्रन लीडर कौस्तुभ नलवाडे, मिहिर विवेक चौधरी, राकेश शर्मा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए. नवीन चंदर जैसे युवा अधिकारी भी सम्मानित होंगे।
चार वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम युध सेवा मेडल से नवाजा जाएगा। इनमें एयर स्टाफ एयर मार्शल नरनदेश्वर तिवारी, वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा, डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश भारती और पूर्व वेस्टर्न नेवल कमांडर वाइस एडमिरल एसजे सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा, दो वरिष्ठ थलसेना अफसर भी इस सम्मान के लिए चुने गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर , भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त मिशन था, जिसे पूरी तरह भारतीय सीमा से संचालित किया गया। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी इकाई टीआरएफ ने ली थी।
जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर 4 लोकेशन और पीओके के 5 ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। यह मिशन पूरी तरह सफल रहा और दुश्मनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर में वीरता दिखाने वाले मेजर जनरल संदीप सुधर्शन शारदा, एडीजी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस ब्रिगेडियर राकेश नायर, आर्मी एयर डिफेंस (AAD) ब्रिगेडियर विवेक गोयल, ब्रिगेडियर सुर्जीत कुमार सिंह, ब्रिगेडियर सोनेन्दर सिंह, ब्रिगेडियर विवेक पुरी, ब्रिगेडियर मुनित महाजन, सुबेदार विनोद कुमार, नायब सुबेदार रत्नेश्वर घोष समेत 9 सैन्य कर्मियों को युध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इन वीर अधिकारियों पर देश को गर्व है।
Nine Army personnel including two Junior Commissioned Officers have been awarded the Yudh Sewa Medal for the Op Sindoor and other operations. The list includes ADG Strategic Communications Maj Gen Sandeep Sharda, Brig Vivek Goel, Subedar Vinod Kumar and Naib Subedar Ratneshwar… pic.twitter.com/yFg0KHowMP
— ANI (@ANI) August 14, 2025
जिम में युवक हुआ बेहोश, ऊपर गिरी रैक, बाल-बाल बची जान
एशिया कप के लिए BCCI का बड़ा ऐलान: मुंबई इंडियंस के धुरंधर को कमान!
दुनिया का टैरिफ किंग अब अमेरिका, ट्रंप इन 3 बातों से भारत से हैं नाराज़: पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप
शोक में डूबा क्रिकेट जगत, माही के प्रशंसक का दुखद निधन
वॉर 2 रिलीज होते ही लीक! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फिल्म का अहम दृश्य
वॉर 2: दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, कुछ निराश, कुछ उत्साहित!
पाकिस्तान: हिन्दू नेता ने सेना प्रमुख मुनीर को बताया फर्जी फील्ड मार्शल , परमाणु धमकी की निंदा
मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाने का काम किया : सपा विधायक ने विधानसभा में सीएम योगी की खुलकर तारीफ
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव
जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन