पन्ना, मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है। उसने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा, मेरी पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचाओ साहब। सबूत के तौर पर युवक ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने पति को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही है। युवक ने अपने कमरे में हिडन कैमरा लगाया था, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है और वह रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। लोकेश ने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से शादी की थी।
लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। पत्नी शादी के बाद से ही उसे अपने माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी। लोकेश के अनुसार, उन्होंने गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था और शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया था।
युवक का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी उसे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही घर में किसी को आने देती है। वह दोस्तों से भी मिलने नहीं देती और घर के काम में भी मदद नहीं करती।
लोकेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती रहती है। इसी वजह से उसने घर में कैमरा लगा दिया, जिसके वीडियो उसके पास मौजूद हैं।
युवक का कहना है कि झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को सभी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई थीं। इस मामले की शिकायत सतना थाने में की गई थी।
युवक का कहना है कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई, तो उसने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगी और बेटी को भी मार देगी। साथ ही उसे और उसके परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी। लोकेश ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है।
लोकेश ने पुलिस से कहा, मैं बहुत भयभीत और परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ़ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं। मुझे न्याय मिले और मेरी पत्नी से मुझे बचाया जाए।
*मेरी पत्नी मुझे मारती है साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचाओ साहब
— AajTak (@aajtak) April 2, 2025
मध्यप्रदेश के पन्ना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही पत्नी की क्रूरता की कहानी बताते हुए लोकेश ने आवेदन सौंपा और मदद की गुहार लगाई. पत्नी द्वारा पिटाई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.#MadhyaPradesh #CCTVFootage… pic.twitter.com/2CPGZNiajz
भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी: प्रशंसक को मैदान से निकाला गया
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, KKR खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी
सिराज का घातक जाल: क्रौली को फंसाया, ऐसे निकाला बोल्ड!
ट्रंप का दावा निकला झूठा: भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा!
आकाशदीप का तूफ़ान: पहली टेस्ट फिफ्टी से इंग्लैंड की बोलती बंद!
ट्रेन में दिनदहाड़े लड़की का स्मोकिंग, सब देखते रहे, किसी ने नहीं रोका!
11 मिनट का रोमांच, करोड़ों का खर्च: आज अंतरिक्ष उड़ान भरेंगे आगरा के अरविंदर बहल समेत 6 लोग
हैरी ब्रुक का पंत-स्टाइल शॉट, दर्शकों में खुशी की लहर!
ना रहेगा टोल, ना लगेगा टैक्स! ट्रक ने उड़ाया टोल बूथ, वीडियो वायरल
हूतियों का सनसनीखेज फैसला: पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को सुनाई मौत की सजा, संपत्ति होगी जब्त