अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों और कदमों को भारत के सामने उनके सरेंडर के तौर पर देखा जा रहा है. 24 घंटे के अंदर तीन ऐसी बड़ी बातें हुईं, जिनसे यह संकेत मिलता है कि ट्रंप अब भारत के आगे झुकने को तैयार हैं.
ट्रंप ने अचानक दावा किया है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि भारत ने रूस से तेल की खरीद जारी रखी है, क्योंकि यह उसके हित में है.
इसके बावजूद, ट्रंप पेट्रो उत्पादों और आईफोन पर टैरिफ मुक्त रखने की बात कर रहे हैं. साथ ही, वह भारत के साथ ट्रेड डील पर आगे बात जारी रखने की बात भी बार-बार दोहरा रहे हैं. इस महीने के आखिर में इस डील पर दोबारा बातचीत शुरू होने की संभावना है.
भारत ने ट्रंप के सामने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद ट्रंप को खुद ही हथियार डालने पड़े हैं. वह भारत को एक ऐसे काम का श्रेय दे रहे हैं, जो उसने किया ही नहीं है.
भारत ने अमेरिका के टैरिफ को नजरअंदाज करते हुए रूस से तेल खरीदना जारी रखा है. भारत की तेल रिफाइनरियों को रूसी कंपनियों से तेल मिल रहा है. इसके अलावा, भारत से अमेरिका निर्यात किए जाने वाले तैयार दवा उत्पादों और दवा निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल पर भी टैरिफ नहीं लगाया गया है, ताकि अमेरिका में दवाओं की कीमतें न बढ़ें.
अमेरिका में बिक रहे ज्यादातर आईफोन अब भारत में बन रहे हैं. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया है कि भारत में आईफोन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और यहां एप्पल की कमाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
ट्रंप पहले किसी भी मुल्क को दबाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब सामने वाला देश सरेंडर नहीं करता, तो वह फायदे-नुकसान का अनुमान लगाकर हथियार डाल देते हैं. भारत किसी भी कीमत पर अमेरिका के सामने सरेंडर करने को तैयार नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा और किसान, लघु उद्योग और रोजगार उनके लिए सर्वोपरि हैं. इससे यह संदेश गया कि भारत ट्रेड डील पर दबाव में नहीं आएगा.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत उन चीजों को खरीदेगा, जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है. यानी भारत स्वदेशी उत्पादों को ही महत्व देगा.
जहां एक तरफ भारत को अमेरिका-पाकिस्तान के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश में इस बात की खुशियां मनाई जा रही हैं कि भारत पर उनके देशों से ज्यादा अमेरिकी टैरिफ लगा है.
हालांकि, सच्चाई यह है कि अमेरिका के पास भारत से समझौता करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
*#DNA | ट्रंप का सरेंडर..24 घंटे के अंदर? यूएस में फूट..भारत पर ट्रंप का नया झूठ !
— Zee News (@ZeeNews) August 2, 2025
ट्रंप के नए एटम बम का DNA टेस्ट#DonaldTrump #PMModi #Varanasi @pratyushkkhare pic.twitter.com/24ZQmxisby
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गंभीर, दिल्ली एयरलिफ्ट
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर WCL 2025 ट्रॉफी पर किया कब्जा
मैं मुक्का मार देता... आकाश दीप के सेंड-ऑफ पर रिकी पोंटिंग का तीखा हमला
कुलदीप यादव का मजाक! कमेंट्री के दौरान वरुण आरोन के साथ की मस्ती, लाइव शो में दिखा अनोखा नज़ारा
जडेजा का धमाका: इंग्लैंड में रनों की बौछार, तोड़े कई रिकॉर्ड!
उधर आतंक का आका रोता, इधर कांग्रेस-सपा!
अच्छा बेटा या शिक्षक से पंगा? क्लास बंक करते पकड़ाया छात्र, हुई जमकर कुटाई!
पेट्रोल भरा, पैसे नहीं दिए, और नोजल भी तोड़ भागा!
लालू के लाल तेज प्रताप ने खेत में रोपा धान, वीडियो हुआ वायरल
मॉस्को संग तनाव के बीच ट्रंप का सनसनीखेज बयान: रूस से परमाणु युद्ध के लिए तैयार है अमेरिका!