गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वसुंधरा के रहने वाले किशोर नामक एक व्यक्ति की मर्सिडीज GLA 200D श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में जलभराव के कारण खराब हो गई।
किशोर के अनुसार, 23 जुलाई को वे लाजपत नगर जा रहे थे, तभी उनकी कार भारी बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी में फंस गई और इंजन बंद हो गया।
उन्होंने बताया कि इलाके में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण उनकी कार को टो करके नोएडा स्थित एक सर्विस सेंटर ले जाना पड़ा। कार की मरम्मत में लाखों रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
किशोर ने दावा किया कि उन्होंने साल 2018 में यह कार लगभग 60 लाख रुपये में खरीदी थी और अब इसकी हालत देखकर उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
इस घटना के बाद किशोर ने नगर निगम को 5 लाख रुपये के मुआवजे के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह साबित करना कार मालिक की जिम्मेदारी है कि जलभराव और कार की खराबी के बीच सीधा संबंध है।
उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन कई वाहनें उसी रास्ते से गुजरी थीं, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है। मलिक ने मौसम विभाग द्वारा पहले से जारी की गई चेतावनी का भी उल्लेख किया।
किशोर का कहना है कि यह सिर्फ उनका व्यक्तिगत नुकसान नहीं है, बल्कि एक बड़े प्रशासनिक मुद्दे का उदाहरण है। उनकी मंशा सिस्टम में जवाबदेही सुनिश्चित करना है ताकि भविष्य में आम नागरिकों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
*#Ghaziabad के कारोबारी अमित किशोर की मर्सिडीज कार बारिश के बाद सड़क पर हुए जलभराव के बाद डूब गई और उससे कार खराब हो गई, कार को नोएडा के सर्विस सेंटर भेजा गया वहां 5 लाख का खर्च आया, अब अमित किशोर ने नगर आयुक्त को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। ये पहली बार है कि किसी… pic.twitter.com/WB4TFPlq45
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) July 29, 2025
मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो पूरा हुआ - वाराणसी में पीएम मोदी
शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड: जवान पर सम्मान, स्वदेस पर सवाल!
जो यशस्वी नहीं कर पाए, वो आकाश दीप ने कर दिखाया: गंभीर भी मुस्कुरा उठे!
भारत से पंगा लेकर अमेरिका ने की बड़ी भूल, दिग्गज बिजनेसमैन ने चेताया
तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट से नाम काटने का दावा झूठा, चुनाव आयोग का खुलासा
रिजिजू के पोस्ट पर बवाल: पाकिस्तानी नेता ने क्यों कहा, हमारे लोग संसद में - बघेल और सिंहदेव का पलटवार
पेट्रोल भरा, पैसे नहीं दिए, और नोजल भी तोड़ भागा!
थप्पड़ मारने वाले पर इंडिगो सख्त! हमेशा के लिए उड़ानों से किया बैन
मालेगांव ब्लास्ट: मोदी जी, भागवत जी का नाम लो, छोड़ देंगे , प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज आरोप
मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, ईशान किशन को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी हुए बाहर!