नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली द्वारा धमकाए जाने का आरोप लगाया और वोटिंग सिस्टम पर भी सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने कहा, मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर तुम सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहे तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा, मैंने उनकी तरफ देखा और कहा मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पता है कि तुम किससे बात कर रहे हो।
सम्मेलन में देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो के नारे भी लगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, नहीं मैं राजा नहीं हूं और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं इस कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।
राहुल गांधी ने वोटिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से संदेह था कि साल 2014 से ही कुछ गड़बड़ है। मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 1 भी सीट नहीं मिलती है, जो उनके लिए बेहद आश्चर्यजनक था।
महाराष्ट्र के चुनावों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, अचानक 3 दल गायब होने के बाद कांग्रेस ने गंभीरता के साथ तलाशी शुरू की। इस दौरान खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए वोटर सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर वोट भाजपा को मिले।
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत हैं और जब यह डाटा जारी किया जाएगा तो जनता देखेगी कि चुनावी सिस्टम में कितना बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव सिस्टम पहले ही खत्म हो चुका है।
#WATCH | Delhi: At the Annual Legal Conclave- 2025, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, I remember when I was fighting the farm laws, Arun Jaitley ji was sent to me to threaten me. He told me if you carry on opposing the govt, fighting the farm laws, we will have… pic.twitter.com/8RJWmHo9fE
— ANI (@ANI) August 2, 2025
उधर आतंक का आका रोता, इधर कांग्रेस-सपा!
कृषि कानून पर अरुण जेटली ने धमकाया: राहुल गांधी के दावे पर BJP का पलटवार
आकाशदीप का जश्न पड़ सकता है महंगा! डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?
ओवल में भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे रोहित शर्मा, कभी यहीं ठोके थे 127 रन!
थप्पड़ मारने वाले पर इंडिगो सख्त! हमेशा के लिए उड़ानों से किया बैन
राजा बनने से इनकार! राहुल गांधी ने कहा, मैं राजा नहीं बनना चाहता
ओवल में जायसवाल का तेंदुलकर अवतार: अद्भुत छक्के से मचा तहलका
पीएम किसान: मोबाइल नंबर बदला? बिना OTP ऐसे जानें 20वीं किस्त का स्टेटस
यशस्वी जायसवाल का ओवल टेस्ट में धमाल, जड़ा शानदार शतक
भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्तानी जर्सी: प्रशंसक को मैदान से निकाला गया