मालेगांव ब्लास्ट: क्यों गिरफ्तार नहीं हुए मोहन भागवत? NIA कोर्ट के आदेश में खुलासा
News Image

मालेगांव ब्लास्ट केस में मुंबई की स्पेशल NIA कोर्ट के फैसले में पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर की गवाही का जिक्र है.

मुजावर ने कोर्ट को बताया कि उन पर वरिष्ठ एटीएस अधिकारियों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था.

मुजावर को इस मामले में कोई दम नहीं दिखा, जिसके चलते उन्होंने अपने अधिकारी के आदेश को मानने से इनकार कर दिया.

ऐसा करने पर मुजावर को एटीएस के अधिकारियों ने एक झूठे मामले में फंसा दिया.

कोर्ट के आदेश के पेज नंबर 1019 पर महबूब मुजावर की गवाही दर्ज है. इसमें मुजावर ने कहा कि वरिष्ठ एटीएस अधिकारियों ने उन्हें मोहन भागवत को हिरासत में लेने और गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

मुजावर ने आदेश मानने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें मोहन भागवत की इस कथित अपराध में कोई भूमिका नहीं मिली.

महबूब मुजावर मालेगांव ब्लास्ट केस की जांच कर रही टीम के सदस्य थे. 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए ब्लास्ट में छह लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इस केस में फैसला सुनाया और सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया. बरी होने वालों में बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल थीं.

कोर्ट का फैसला आने के बाद महबूब मुजावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद “भगवा आतंकवाद” का कॉन्सेप्ट सामने आया था.

मुजावर ने कहा कि जांच सही तरीके से नहीं हो रही थी और इतने बड़े आदमी को लाने की जिम्मेदारी उन पर डाली गई थी. वे नागपुर में कई दिनों तक रुके, लेकिन उन्होंने यह काम नहीं किया.

मुजावर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने मोहन भागवत को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि वह झूठा काम होता और अगर वे ऐसा करते तो उनकी हालत आज क्या होती.

उन्होंने कहा कि इस काम को न करने की वजह से उन पर झूठा गुनाह दर्ज किया गया, उन्हें गिरफ्तार किया गया, जेल में डाला गया और चार्जशीट दाखिल हुई. बाद में उन्होंने कोर्ट में सबूत दिए और निर्दोष छूट गए.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड का भारी ब्लंडर, भारत की जीत की राह हुई आसान

Story 1

हिंदू आतंकवाद की थ्योरी का जन्म कैसे हुआ? सीएम फडणवीस ने खोला राज

Story 1

AIIMS पटना में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल: विधायक चेतन आनंद पर मारपीट और धमकाने का आरोप

Story 1

शर्मनाक: इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, सहमा युवक!

Story 1

दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट; अमरनाथ यात्रा कल तक स्थगित

Story 1

सन ऑफ सरदार 2 : कॉमेडी और ड्रामे का दमदार तड़का, दर्शकों ने दिए मिले-जुले रिएक्शन

Story 1

देहरादून में सोने की अंगूठियां चुराते पकड़ी गई युवती, महिला पुलिसकर्मी से खींचतान!

Story 1

मुनीर के जाल में फंसे ट्रंप, बलोच काटेंगे पंख ! बलोचिस्तान में ट्रंप के ख्वाब के चीथड़े-चीथड़े !

Story 1

फुल मसाला या फालतू ड्रामा? दर्शकों की कसौटी पर सन ऑफ सरदार 2

Story 1

IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच मैदान पर बवाल, पवेलियन लौटते समय हुई तीखी बहस