भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। पहले मैच में शतक लगाने के बाद, वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।
सीरीज का पांचवां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला और उन्हें गस एटकिंसन ने आउट कर दिया।
हालांकि, जायसवाल को आउट होने से पहले अंपायर का साथ मिला था।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर गस एटकिंसन ने शानदार गेंद फेंकी, जिसका जवाब जायसवाल के पास नहीं था। गेंद सीधे उनके पैड पर लगी। अंपायर को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर लगी है और उन्होंने अपील को नकार दिया।
एटकिंसन को अपनी गेंद पर पूरा भरोसा था, इसलिए उन्होंने कप्तान ओली पोप से डीआरएस (DRS) लेने के लिए कहा। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर पर चला गया। मैदान पर मौजूद अंपायर ने अपनी गलती स्वीकार की और जायसवाल को पवेलियन लौटना पड़ा। जायसवाल केवल 2 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है। इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर पाएगा। पांचवां मैच हारने पर भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी।
ऐसे में, जायसवाल का पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी था, लेकिन वे 9 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीरीज में अब तक जायसवाल ने 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0 और 2 रन बनाए हैं।
Jaiswal dismissed for 2 runs. pic.twitter.com/dxeSHnIwD2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
राज्यसभा में हंगामा: CISF कर्मियों की तैनाती पर खड़गे नाराज़, तिवारी ने बताया काला दिन
खूंखार तेंदुए पर भारी पड़ी मां की ममता, बछड़े को बचाया!
शख्स ने पत्थर काटने वाली मशीन से काटे दांत, इंटरनेट पर मची खलबली!
13 रिव्यू में धोखा खाने के बाद ओली पोप को मिली सफलता, बेन स्टोक्स ने भी लिए मजे
राहुल गांधी: डेड इकॉनमी में दस साल में कैसे हुए दस गुना अमीर?
नोएडा में स्कूल के सामने से दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण!
महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर योगी सरकार का एक्शन, सीओ हटाए गए
सेमीफाइनल में डिविलियर्स फेल, 46 वर्षीय वान विक का तूफान; ऑस्ट्रेलिया को 187 का लक्ष्य
शर्मनाक: इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, सहमा युवक!
रुला देगी धड़क 2 ? सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म पर क्या है जनता की राय!