गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने लोकसभा में समोसे के साइज और कीमतों को लेकर सवाल उठाए, जिससे माहौल गंभीर होने के साथ-साथ हल्का-फुल्का भी हो गया।
रवि किशन ने कहा कि देश में ढाबे और होटलों में करोड़ों लोग भोजन करते हैं, लेकिन स्थान और स्तर के हिसाब से खाद्य पदार्थों के दाम अलग-अलग होते हैं। उन्होंने गोरखपुर के समोसे का जिक्र करते हुए कहा कि अलग-अलग जगहों पर इसका साइज और रेट अलग है।
महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के बीच रवि किशन ने समोसे, वड़ा पाव और दाल-तड़का की कीमतों पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि ढाबे से लेकर फाइव स्टार होटल तक खाने की कीमतें बहुत अलग हैं, लेकिन क्वालिटी और साइज का कोई भरोसा नहीं है।
रवि किशन ने सरकार से मांग की कि खाने-पीने की चीजों पर न सिर्फ कीमत, बल्कि उनकी मात्रा और क्वालिटी की भी जानकारी देना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट और होटलों के मेन्यू कार्ड में सिर्फ दाम नहीं, यह भी लिखा होना चाहिए कि ग्राहक को कितनी मात्रा में खाना मिलेगा और उसमें किस किस्म का तेल या सामग्री इस्तेमाल की गई है।
सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं समोसा इतना छोटा होता है कि दो कवर में खत्म हो जाए, तो कहीं इतना बासी तेल होता है कि पेट ही खराब हो जाए। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर एक ठोस कानून लाने की अपील की।
रवि किशन सिर्फ सिनेमा में ही नहीं, संसद में भी एक्टिव रोल निभा रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने 482 सवाल पूछकर सबसे सक्रिय सांसदों में जगह बनाई थी। हाल ही में उन्हें संसद रत्न पुरस्कार 2025 से भी सम्मानित किया गया।
*देशभर के होटल और ढाबों में मिलने वाले भोजन की मात्रा का मानक तय हो ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 30, 2025
💬 मेन्यू कार्ड में सिर्फ कीमत लिखी होती है, मात्रा नहीं, जिससे ग्राहकों को भ्रम होता है और भोजन का वेस्टेज भी होता है।
मेरी मांग है कि सरकार एक ऐसा कानून बनाए जिससे:मेन्यू में मूल्य के साथ-साथ खाद्य पदार्थ की… pic.twitter.com/ez91qJtxgM
दुपट्टा सर से फिसला, शौहर ने बाल काटे: मुस्लिम पति की बर्बरता से दहला समाज
एबी डी विलियर्स का रॉकेट थ्रो! रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया, पाकिस्तान से होगा फाइनल
सन ऑफ सरदार 2 देखकर सुनील शेट्टी हुए लोट-पोट, अजय देवगन के कॉमेडी टाइमिंग को सराहा
रूस में फिर कांपी धरती, कल आया था 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप
कछुए की पीठ पर कैमरा बांधा, गहरे पानी का अद्भुत नज़ारा देख लोग हैरान
सन ऑफ सरदार 2 : क्या अजय देवगन का सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है?
क्या भारत के ब्रह्मोस हमलों से बौखलाए हैं ट्रंप? टैरिफ ऐलान के बाद उठे सवाल
IND vs ENG 5वां टेस्ट, दूसरा दिन: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, किसे मिलेगी पिच से मदद?
कुमार धर्मसेना के इशारे पर बवाल: क्या इंग्लैंड की मदद कर रहे थे अंपायर?
ये तो आत्मघाती... शुभमन गिल के रन आउट पर गावस्कर का तीखा बयान