भारत ने जैसे ही पाकिस्तान पर ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया, डोनाल्ड ट्रंप तुरंत सीजफायर की बातें करने लगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई 2025) को भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।
ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल की खरीद करता है, ऐसे में उस पर टैरिफ के साथ ही पेनाल्टी भी लगेगी। उनके इस ऐलान पर लगातार विवाद चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक और चौंकाने वाला दावा किया कि पाकिस्तान के पास बड़े पैमाने पर तेल भंडार मौजूद हैं और अमेरिका वहाँ तेल कुओं की खुदाई के लिए एक समझौते पर काम कर रहा है।
सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले ट्रंप ने इन बयानों के जरिए भारत की आर्थिक नीतियों और ऊर्जा सहयोग को सीधे तौर पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे आर्थिक दंड झेलना पड़ सकता है।
ट्रंप ने संकेत दिया कि भविष्य में भारत को तेल या गैस के लिए पाकिस्तान की ओर देखना पड़ सकता है। ट्रंप के इन बयानों ने न सिर्फ भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर नई बहस छेड़ दी है, बल्कि दक्षिण एशिया में ऊर्जा राजनीति की दिशा को भी सवालों के घेरे में ला दिया है।
ट्रंप की पोस्ट यह दावा भले ही हकीकत से दूर लगे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को दुनिया का सबसे महान नेता बताते हुए बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं चूकते। हालाँकि, उनके किए गए दावे कई बार सच्चाई से मेल नहीं खाते।
पाकिस्तान के तेल के दावे बनाम हकीकत: पाकिस्तान में कुल मिलाकर लगभग 540 मिलियन बैरल कच्चे तेल के प्रमाणित भंडार होने का अनुमान है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम मानी जाती है और किसी भी तरह से विशाल तो नहीं कही जा सकती।
तुलना के लिए, सऊदी अरब के पास करीब 260 बिलियन बैरल और इराक के पास लगभग 140 बिलियन बैरल कच्चे तेल के भंडार हैं।
पाकिस्तान के अपतटीय सिंधु बेसिन में कुछ सर्वेक्षण किए गए हैं, जिनसे संकेत मिले हैं कि वहाँ मरे रिज के पास लगभग 9 बिलियन बैरल तेल के बराबर तेल-गैस के संसाधन मौजूद हो सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान है, जिसे अभी भंडार नहीं माना जाता।
इन संभावित संसाधनों की न तो अभी कोई खुदाई हुई है, न ही यह तय है कि इनमें से कितना तेल वाकई निकाला जा सकता है। इसलिए फिलहाल ट्रंप का यह दावा कि पाकिस्तान के पास विशाल तेल भंडार हैं, एकदम हवा-हवाई प्रतीत होता है।
कराची तट पर 2019 के अन्वेषण के बारे में रिपोर्ट दिखाती है कि पाकिस्तान में पहले भी कुछ तेल और गैस की खोज की कोशिशें की गई थीं, लेकिन इनमें कोई खास सफलता नहीं मिली।
जून 2023 में, शेल ने अपने पाकिस्तानी कारोबार की हिस्सेदारी सऊदी अरब की कंपनी अरामको को बेच दी थी। इसी साल पाकिस्तान सरकार ने 18 तेल और गैस ब्लॉकों की नीलामी की कोशिश की, लेकिन एक भी निवेशक या कंपनी ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
पाकिस्तान आज कई मोर्चों पर एक असफल मुल्क माना जा रहा है। उस पर लगभग 126 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज है। ऐसे में पाकिस्तान के पास इतना पैसा ही नहीं है कि वह बड़े स्तर पर तेल और गैस की खोज जैसे काम कर सके।
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर अब तक अरबों डॉलर और कई साल का समय लगा, लेकिन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।
बलूचिस्तान वर्तमान में पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी समस्या है। यह पाकिस्तान का करीब 44% हिस्सा है, वहाँ सुरक्षा हालात बेहद खराब हैं। ऐसे माहौल में अगर डोनाल्ड ट्रंप यह सोचते हैं कि वे पाकिस्तान जाकर आसानी से तेल निकाल पाएँगे, तो या तो वे हकीकत से अनजान हैं या फिर जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया और ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया। नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया गया, जो पाकिस्तान के परमाणु कमान के काफी करीब है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले बेहद सटीक थे। भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान की चीन में बनी वायु रक्षा प्रणाली को बेकार कर दिया, बल्कि कई रनवे पर गहरे गड्ढे कर दिए और भारी सैन्य नुकसान पहुँचाया।
इन हमलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप अचानक युद्धविराम समझौते की बातें करने लगे। कोई भी समझदार व्यक्ति यह नहीं मानेगा कि भारत ने इतने बड़ा सैन्य ऑपरेशन सिर्फ ट्रंप की अनुमति से किया होगा।
डोनाल्ड ट्रंप के हालिया अजीब बयानों को लेकर अब भारतीय ट्विटर पर चर्चा तेज हो गई है। लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ये बयान भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में किए गए सफल हमलों की प्रतिक्रिया तो नहीं हैं।
डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों लगातार बड़े-बड़े वादे और दावे कर रहे हैं। लेकिन आज की दुनिया ट्रंप के दिखाए सपनों से प्रभावित नहीं होती। भारत पहले भी धमकियाँ और प्रतिबंध झेल चुका है।
-Trump: #USA & #Pakistan will work together on developing massive Oil Reserves, they’ll be selling Oil to India
— Insightful Geopolitics (@InsightGL) July 31, 2025
Fact:
-$30Bn for exploration, who will fund
-Shell sold Paki business stake to Saudi Aramco
-15 oil & gas blocks got no international bidders
-Serious security concerns pic.twitter.com/sXZpO1b6fq
मुंह से खून, फिर भी बजाता रहा बैंड: मजबूरी की मार्मिक तस्वीर वायरल
अंपायर कुमार धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद का आरोप, गेंदबाज को इशारा करते कैमरे में कैद!
BSNL का धमाका: क्या अगस्त में लॉन्च होगी 5G सर्विस, निजी कंपनियों में मची खलबली!
कोबरा के सम्मुख नागिन डांस: युवक की नादानी पड़ी भारी, वीडियो वायरल!
मुंबई लोकल में महाभारत: धक्का-मुक्की के बाद बाल खींचकर युवक की पिटाई!
महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर योगी सरकार का एक्शन, सीओ हटाए गए
ओवल में बारिश थमी, मैच अब साढ़े सात बजे शुरू, जानिए सेशंस का नया शेड्यूल!
भारत बनाम इंग्लैंड: यशस्वी जायसवाल का फिर निराशाजनक प्रदर्शन
मंत्री ने SHO को बुलवाकर अपने निजी सचिव को कराया गिरफ्तार, महिला से छेड़छाड़ का आरोप
राहुल गांधी की डेड इकॉनमी टिप्पणी पर भड़के CM सरमा, कहा - उनकी सोच में भारत के लिए जहर