डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता शशि थरूर की इस पर अलग राय है.
थरूर ने कहा कि भारत के पास एक अच्छा घरेलू बाजार है और बातचीत अभी भी जारी है, जिससे टैरिफ में कमी की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर नहीं है.
एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है. भारत कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है, केवल अमेरिका ही नहीं. यूरोपीय संघ के साथ भी बातचीत चल रही है और ब्रिटेन के साथ समझौता हो चुका है.
थरूर ने कहा कि यदि भारत अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता, तो उसे अमेरिका के बाहर अपने बाजारों में विविधता लानी पड़ सकती है. अगर अमेरिका अनुचित मांगें करता है, तो भारत को कहीं और जाना होगा.
उन्होंने कहा कि भारत चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं है. भारत के पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है. थरूर ने वार्ताकारों को सर्वोत्तम सौदा खोजने के लिए समर्थन देने की बात कही. यदि कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो भारत को पीछे हटना पड़ सकता है.
थरूर ने यह भी कहा कि व्यापार वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि इसमें कमी आ सकती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे भारत के निर्यात को नुकसान होगा, क्योंकि अमेरिका एक बहुत बड़ा बाजार है. दूसरी ओर, अगर उनकी मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं, तो भारतीय वार्ताकारों को विरोध करने का पूरा अधिकार है. अमेरिका को भारत की जरूरतों को भी समझना होगा. भारत के टैरिफ उतने अनुचित नहीं हैं, यह औसतन लगभग 17% है.
मुख्य बातें:
#WATCH | दिल्ली | अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है। हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है। यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ… pic.twitter.com/WU87XNklpo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
कोबरा के सामने नागिन डांस , शख्स को सांप ने डसा, उड़े होश
राजस्थान में जलप्रलय: 69 सालों का रिकॉर्ड टूटा, कई जिलों में हाहाकार
किस मुंह से खेलेंगे? भारत ने दिया ऐसा जवाब, दंग रह गए अफरीदी!
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में स्टार खिलाड़ी चोटिल, दर्दनाक हादसे के बाद मैदान छोड़ने पर मजबूर
पाक-चीन की उड़ी नींद! आ गया हिमगिरि, ब्रह्मोस-बराक से लैस युद्धपोत
भारत की अर्थव्यवस्था को डेड बताने वालों को सरकार का संसद से करारा जवाब
अंपायर कुमार धर्मसेना पर इंग्लैंड की मदद का आरोप, गेंदबाज को इशारा करते कैमरे में कैद!
पिज्जा प्रैंक ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, हंसी रोकना हुआ मुश्किल!
कुलदीप यादव ही नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिली सिर्फ निराशा!
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अंपायर का इशारा! DRS से पहले बेईमानी का आरोप