गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए शमा परवीन समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे और गज़वा-ए-हिंद की साजिश में शामिल थे.
बेंगलुरु से गिरफ्तार हुई 30 वर्षीय शमा परवीन को मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. एटीएस इस मामले की लंबे समय से छानबीन कर रही थी. 23 जुलाई को अलकायदा से जुड़े चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शमा परवीन का नाम सामने आया. एक हफ्ते की गहन छानबीन के बाद आखिरकार एटीएस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया.
शमा परवीन पिछले कई महीनों से लगातार पाकिस्तान के संपर्क में थी. वह AQIS की विचारधारा प्रचार के लिए दिल्ली और उत्तर भारत के ग्रुप से जुड़ी हुई थी. एटीएस के अनुसार, वह इस पूरे मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता थी और लोगों को कट्टरपंथी बनाकर आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार कर रही थी.
शमा परवीन इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट शेयर करती थी, जिसमें आतंक को बढ़ावा देने वाले वीडियो, भाषण और पोस्ट शामिल थे.
एटीएस को शमा परवीन के पास से पाकिस्तान से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज, मैप, मोबाइल नंबर्स, और लोकेशन की जानकारी मिली है. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे और संगठित तरीके से ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल चला रहे थे. जांच में इस बात का भी पता चला है कि पाकिस्तान में इनके हैंडलर्स मौजूद हैं.
गुजरात एटीएस ने सभी आरोपियों पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया है. शमा के पास से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क और AQIS संबंधित डिजिटल लिटरेचर भी जब्त किए गए हैं. डिजिटल फॉरेंसिक टीम इन डेटा की जांच कर रही है, ताकि इनके अन्य नेटवर्क सदस्यों का पता चल सके.
एटीएस को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध और देश विरोधी गतिविधियों की सूचना मिली थी. 10 जून को गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को अलर्ट मिला कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में इस्लामिक खिलाफत को बढ़ावा दे रहे हैं. जांच में सामने आया कि AQIS का प्रचार करने वाले ये अकाउंट्स कुछ खास लोगों से जुड़े थे और इन्हीं के जरिए चारों आरोपियों का नेटवर्क सामने आया.
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat ATS arrested a woman, Shama Parveen (30) from Bengaluru, who was associated with Al Qaeda. https://t.co/omuuqwnHQ9 pic.twitter.com/w472pQ5gk1
— ANI (@ANI) July 30, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में नेहरू को क्यों घसीटा? PM मोदी के भाषण पर कमलनाथ का सवाल
पूर्व CJI चंद्रचूड़ की मर्सिडीज के लिए विशेष नंबर की मांग, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने लिखा पत्र
IND vs ENG: प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव! जानिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का अंतिम एकादश
ट्रंप का नया हमला: भारत-रूस मरी हुई अर्थव्यवस्थाएं मिलकर डुबो सकते हैं!
नोएडा में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद
धरती पर प्रलय: रूस में भूकंप, जापान में सुनामी - बाबा वेंगा की भविष्यवाणी 25 दिन बाद सच!
डेढ़ घंटे तक पुलिस नहीं आई, तब तक चाकू चलाता रहा नकली औरत : जबलपुर में खौफनाक वारदात
पाकिस्तान से मुकाबला नामंजूर, भारतीय टीम ने WCL का सेमीफाइनल भी छोड़ा
70 हज़ार की तनख्वाह, Eleven की स्पेलिंग नहीं! शिक्षक का वायरल वीडियो
जस्टिन लैंगर बाहर, टीम इंडिया का ये मैच विनर बनेगा LSG का नया कोच!