लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा. टीम के मालिक इससे खासे परेशान दिखे. ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदने के बावजूद टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई.
लखनऊ ने 14 मैचों में से सिर्फ 6 जीते और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब खबर है कि आगामी आईपीएल 2026 से पहले मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को हटाया जा सकता है.
LSG 2007 और 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले धाकड़ ऑलराउंडर को नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 अगले साल मार्च-अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. ऑक्शन से पहले स्क्वाड और कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LSG आईपीएल 2026 से पहले जस्टिन लैंगर को विदाई दे सकती है. उनकी जगह युवराज सिंह को नया हेड कोच बनाया जा सकता है.
खबरों की मानें तो युवराज सिंह, ऋषभ पंत और LSG के अधिकारी इंग्लैंड में बातचीत कर रहे हैं. अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं, तो इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज के बाद इसकी घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
पिछले दो आईपीएल सीजन में LSG का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है. यही वजह है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर पर खतरा मंडरा रहा है. उनके कार्यकाल में LSG की टीम एक भी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.
जस्टिन लैंगर ने 14 जुलाई 2023 को LSG के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला था. उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 2024 और 2025 में टीम केवल लीग चरण में सातवें स्थान पर रही और प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना सकी. यही कारण है कि उन्हें आगामी सीजन से पहले हटाया जा सकता है या फिर वे खुद भी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) युवराज सिंह को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने पर विचार कर सकती है. फ्रेंचाइजी के मन में कई सवाल होंगे कि वे टीम के लिए फायदेमंद क्यों साबित हो सकते हैं.
कई खिलाड़ी इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जब हिंदी भाषी खिलाड़ी को कोच चुना जाता है, तो प्लेयर्स बिना किसी संकोच के कोच के साथ बातचीत कर पाते हैं. आशीष नेहरा इसका बड़ा उदाहरण हैं. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ कोच नहीं बल्कि दोस्त की तरह तालमेल बिठाया है.
युवराज सिंह के कोच बनने पर LSG के प्लेयर्स को सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि वे अपनी परेशानी को खुलकर कोच के सामने रख पाएंगे. इसके अलावा, उनके पास इंटरनेशनल और आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव है और वे हर परिस्थिति से निपटना जानते हैं.
LSG में वर्तमान में जहीर खान मेंटर हैं, जिनके साथ युवराज ने काफी क्रिकेट खेला है. साथ ही कप्तान ऋषभ पंत से भी युवराज के अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में, इन सभी के साथ आसानी से तालमेल बिठाकर वे टीम के खराब प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं.
*🚨 Lucknow Super Giants may rope in Yuvraj Singh as Coach
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) July 30, 2025
The news is not yet confirmed, but Yuvraj Singh, Pant, and LSG are in discussions in England. Reports suggest an announcement could be made after the Test series if both parties agree.pic.twitter.com/3SloILknom
आईपीएल 2026 से पहले केएल राहुल का बड़ा फैसला! दिल्ली छोड़ कोलकाता में शामिल होने की अटकलें
ट्रंप का भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहना, राहुल गांधी बोले खुश हूं, उन्होने सच कहा , शुक्ला ने किया विरोध
आखिरी मैच में 7 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड में मचाया तहलका!
भारत में नहीं मिला मौका, चहल ने इंग्लैंड में मचाया धमाल!
ट्रंप का नया हमला: भारत-रूस मरी हुई अर्थव्यवस्थाएं मिलकर डुबो सकते हैं!
गला काट दोगे, तब भी जय श्रीराम नहीं बोलूंगा : शुभेंदु अधिकारी के सामने TMC कार्यकर्ता का नारा, BJP विधायक की धमकी
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अंपायर का इशारा! DRS से पहले बेईमानी का आरोप
ऊंट ने गधे के हमले पर किया ऐसा पलटवार, देखकर रह जाएंगे दंग!
भारत में मिला दुनिया का सबसे अनोखा ब्लड ग्रुप CRIB , वैज्ञानिक हैरान!
ट्रंप को मिला नोबेल? व्हाइट हाउस का दावा, 6 महीने में रुकवाए 6 युद्ध, भारत-पाक का भी जिक्र