राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर एक विवादास्पद बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलचल मच सकती है।
28 जुलाई को सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान, गहलोत ने मुख्यमंत्री शर्मा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि वे यमुना का पानी नीम का थाना ले आते हैं, तो वह खुद उन्हें माला पहनाएंगे।
गहलोत ने कहा, मुख्यमंत्री जी, अगर आप यमुना का पानी नीम का थाना ले आएंगे, तो उस दिन मैं आकर खुद आपको माला पहनाऊंगा। आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गहलोत मुख्यमंत्री को मुन्नाभाई एमबीबीएस कह रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गहलोत ने आगे कहा, मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है, आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है, हमें भी अच्छा लगता है, पर आप भजन करने के साथ में संकल्प कर लो कि मैं पानी लेके आऊंगा यमुना का। तब जाके मैं मानूंगा, पानी लाओगे, मैं आऊंगा मुख्यमंत्री निवास पर आपको माला पहनाऊंगा।
अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री से एक बड़ी अपील भी की। एस एस बी के जवान दाताराम की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दाताराम दौड़ लगा रहे थे और सेना में भर्ती हो गए थे, लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए था, जिससे उन्हें पैकेज मिलता, जो उन्हें नहीं मिला।
गहलोत ने कहा, मैं चाहूंगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कि वो एग्जामिन कराएं केस को के कितने लोग दौड़ते हुए शहीद होते होंगे, सेना में भर्ती हो गया है एक प्रकार से उसके बाद तो वो देश की प्रॉपर्टी है संपत्ति देश की है देश के लिए वो जान कुर्बान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं तो ऐसे मामले में बहुत बड़ी सहानुभूति की जरूरत होती है संवेदनशीलता की जरूरत होती है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार देखें इस केस को और मुख्यमंत्री अपने स्तर पर देखकर के निर्णय करे जिससे परिवार को पैकेज मिल सके।
*मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा, आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है ,आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है हमें भी अच्छा लगता… pic.twitter.com/qJqmcLqNcO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 29, 2025
युवराज सिंह का ऐलान: WCL सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत!
कूली के ट्रेलर रिलीज से पहले ही चोरी का आरोप, हॉलीवुड फिल्म से मिलता-जुलता बताया पोस्टर
पूर्व CJI चंद्रचूड़ की मर्सिडीज के लिए विशेष नंबर की मांग, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने लिखा पत्र
भारत पर टैरिफ लगाने के बाद बदले ट्रम्प के तेवर, कहा - अभी बात कर रहे हैं...
सोनपुर से समस्तीपुर मंडल में जाएंगे मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत बिहार के 9 रेलवे स्टेशन!
भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल रद्द, पाकिस्तान फाइनल में!
सिंधु जल संधि पर मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान के पास क्या हैं चार विकल्प?
डिंपल यादव पर टिप्पणी: मौलाना साजिद रशीदी को सपा ने बताया भाजपा का एजेंट, लखनऊ में बवाल
लखनऊ में छात्रा स्कूल बैग ले जाना भूली, पोर्टर से बुलवाना पड़ा!
WCL 2025: पाकिस्तान से सेमीफाइनल न खेलने पर भारत का इनकार, सोशल मीडिया पर जश्न!