पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय को दोगुना करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इस घोषणा के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार को नकलची सरकार करार दिया और एक गाना शेयर किया जिसके बोल हैं नकल, नकल... ज़ीरो इनकी अकल! इस गाने के माध्यम से तेजस्वी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि कैसे उनकी सरकार नीतीश सरकार से बेहतर थी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपने 17 महीने के कार्यकाल का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जो अंतिम चरण में थी। लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री ने हमेशा की तरह पलटी मार ली।
तेजस्वी ने कहा कि यह निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना पड़ा।
उन्होंने आगे लिखा कि सरकार ने चालाकी करते हुए उनकी इस मांग को पूरी तरह से लागू नहीं किया। तेजस्वी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि नहीं, बल्कि मानदेय मिलना चाहिए। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार उन्हें मानदेय देगी।
तेजस्वी ने दावा किया कि अब इस सरकार को आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका और रसोइयां के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की उनकी मांग को मजबूरन मानना ही पड़ेगा। उन्होंने याद दिलाया कि उनके 17 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने विकास मित्र, शिक्षा मित्र/टोला सेवक, तालीमी मरकज़ और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया था।
तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी मांगों, घोषणाओं, वादों, इरादों और दावों को देखकर इस नकलची, थकी-हारी, दृष्टिहीन और विजन रहित सरकार का डर देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये सरकार और इसके नेता-मंत्री अपनी अक्ल का इस्तेमाल करेंगे या सिर्फ उनकी नकल करते रहेंगे?
*मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं… pic.twitter.com/32vtv37mMD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2025
मुझे कंट्रोल मत कीजिए, बोलने दें! - राज्यसभा में जया बच्चन का आक्रोश
यूसुफ पठान का धमाका: भारत को दिलाई जीत, बेटों संग मनाया जश्न!
280000 मौतों वाली सुनामी की भयावह यादें ताज़ा: रूस में शक्तिशाली भूकंप, प्रशांत क्षेत्र में अलर्ट
जयशंकर का राज्यसभा में खुलासा: मोदी-ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं, मध्यस्थता की भूमिका किसी को नहीं
कांग्रेस द्वारा सांसदों पर पाबंदी, थरूर की मुस्कराहट और मोदी का कटाक्ष
शमा परवीन: अलकायदा से जुड़ी बेंगलुरु की 30 वर्षीय महिला, गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार
ट्रंप का भारत पर टैरिफ: फिक्की ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, समझौते की उम्मीद कायम
लखनऊ में छात्रा स्कूल बैग ले जाना भूली, पोर्टर से बुलवाना पड़ा!
गाय को देखकर भागी लड़की, फिर जो हुआ उसने सोचा भी नहीं था
रूस में तबाही: भूकंप, सुनामी के बाद फटा Klyuchevskoy ज्वालामुखी