राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल तब गरमा गया जब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखे शब्दों से हमला बोला।
खरगे ने सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिस पर सदन के नेता जेपी नड्डा भड़क उठे और उन्होंने भी खरगे के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस घटना के बाद सदन में दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
विवाद बढ़ने पर खरगे ने कहा कि नड्डा द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को वापस लेने पर उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि सदन में कुछ ऐसे नेता हैं जिनके प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है और नड्डा उनमें से एक हैं। खरगे ने राजनाथ सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि वे ऐसे मंत्री हैं जो बिना आपा खोए बात करते हैं। उन्होंने कहा कि नड्डा को माफी मांगनी चाहिए और वह इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे।
खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए लेकिन चुनाव प्रचार के लिए बिहार चले गए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही उनकी देशभक्ति है? खरगे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में होना चाहिए था और उनकी बात सुननी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री में सुनने की क्षमता नहीं है, तो वे उस पद पर रहने के लायक नहीं हैं।
नड्डा ने खरगे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उन्होंने जिस तरह से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की, उससे उन्हें दुख हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 सालों से देश का नेतृत्व कर रहे हैं और वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। नड्डा ने यह भी कहा कि खरगे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, जिसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।
हालांकि, बाद में जेपी नड्डा ने खरगे पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं और अपने शब्द वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि अगर खरगे को उनकी बातों से ठेस पहुंची हो तो वह क्षमा मांगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खरगे भी भावनाओं में बह गए थे और उन्हें प्रधानमंत्री की गरिमा का ध्यान नहीं रहा, जो दुखद है।
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor | As Leader of House in Rajya Sabha JP Nadda withdraws his comments on him, LoP in the House Mallikarjun Kharge says, There are a few leaders in this House I have immense respect for. Nadda ji is one of them. Rajnath ji and he are… pic.twitter.com/ZPVEYBhFNw
— ANI (@ANI) July 29, 2025
दुष्कर्म के आरोपी आफताब अंसारी की नदी में लाश, शिकायत करने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं पर ही केस!
सॉरी सर : राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मांगी माफी, जानिए क्यों
ओवल में पिच को लेकर गंभीर और क्यूरेटर में तीखी बहस!
गाय को देखकर भागी लड़की, फिर जो हुआ उसने सोचा भी नहीं था
उठक-बैठक करते दिखे IAS रिंकू सिंह, गोलियों से भी नहीं हारे थे हौसले!
संसद में हंगामा: डेढ़ लाख रुपये खर्च करके आया हूं... बोलने दीजिए!
ऊंचे पेड़ पर बैठी नागिन! वीडियो देख लोग बोले - ये तो इच्छाधारी है!
शुभमन गिल: टेस्ट मैच खेलने के मिलते हैं अब तीन गुना ज़्यादा पैसे!
वकीलों के सामने IAS की उठक-बैठक: जानिए क्या है पूरा मामला
गुरुग्राम में ठेकेदार की बर्बरता: मजदूर को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल