संसद में हंगामा: डेढ़ लाख रुपये खर्च करके आया हूं... बोलने दीजिए!
News Image

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिनों से तीखी बहस चल रही है। 29 जुलाई को दोपहर 2:50 बजे के करीब, एक आवाज अचानक गूंजने लगी। उस समय महाराष्ट्र के कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे बोल रहे थे और कैमरा उन्हीं को कवर कर रहा था।

अचानक एक व्यक्ति चिल्लाया, मैं डेढ़ लाख रुपया एक दिन के लिए देकर आया हूं। मुझे बोलने दीजिए।

दरअसल, विपक्ष की ओर कई सदस्य खड़े होकर शोर मचा रहे थे। यह शख्स वेल के पास स्पीकर के ठीक सामने खड़ा था और हाथ से इशारा भी कर रहा था, जिसका स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया।

डेढ़ लाख रुपये की बात करने वाले बारामुला से निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद, जिनका पूरा नाम अब्दुल रशीद शेख है, बोलना चाह रहे थे, लेकिन उनका समय पूरा हो चुका था। इसी पर उन्होंने कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये खर्च करके आए हैं और उन्हें बोलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह कश्मीरी हैं और एक दिन का डेढ़ लाख रुपये देकर आए हैं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर मेरे इलाके में लड़ा गया।

बाद में शाम 4:19 बजे रशीद को बोलने का मौका मिला। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह तिहाड़ से आ रहे हैं और उन्हें समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो भी हुआ, वह पूरी इंसानियत का कत्ल था। उन्होंने कहा कि कश्मीरी होने के नाते वे पहलगाम के उन लोगों का दर्द सबसे ज्यादा महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने 1989 से ऐसे हजार लोग खो दिए हैं और लाशें उठाते-उठाते वे थक गए हैं।

गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद टेरर फंडिंग के मामले में 2017 से जेल में बंद हैं। उन्हें संसद के सत्र में भाग लेने के लिए कस्टडी पैरोल दी गई है और वह 24 जुलाई से 4 अगस्त तक जेल से बाहर रहेंगे। कोर्ट ने इस दौरान कड़ी शर्तें लगाई हैं और उन्हें अपनी यात्रा तथा सुरक्षा का खर्च खुद उठाना पड़ रहा है, जिस पर उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यात्री का बैग बड़ा निकला, फ्लाइट से रोका, महिला ज़मीन पर बैठकर रो पड़ी!

Story 1

डिबेट के बाद मंच पर थप्पड़! मौलाना साजिद रशीदी पर हमला, कौन था हमलावर?

Story 1

यूसुफ पठान का धमाका: भारत को दिलाई जीत, बेटों संग मनाया जश्न!

Story 1

ट्रंप का भारत पर टैरिफ: फिक्की ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, समझौते की उम्मीद कायम

Story 1

क्या ड्रग्स के नशे में चूर रहते हैं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई? मोसाद लगा रही आरोप!

Story 1

डंके की चोट पर OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण: मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान

Story 1

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Redmi 15C 5G, कीमत 15000 रुपये से कम!

Story 1

मुर्गे-मुर्गी का अटूट प्रेम: पिंजरा तोड़कर, प्यार से लिपटकर! क्या छोड़ देंगे चिकन खाना?

Story 1

कूली के ट्रेलर रिलीज से पहले ही चोरी का आरोप, हॉलीवुड फिल्म से मिलता-जुलता बताया पोस्टर

Story 1

पिटाई के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने जताई जान को खतरा, मिल रहीं धमकियां