संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमागरम बहस जारी है। विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं, जिनका जवाबी हमला सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने ट्रंप को लेकर सरकार को खूब घेरा है।
विपक्षी हमलों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राहुल गांधी में युद्ध की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी और उन्होंने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद बताया कि भारत ने पाकिस्तान को सूचना दी कि वह सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं कर रहा है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी कहा कि ट्रंप ने 29 बार दावा किया है कि उन्होंने सीजफायर करवाया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सदन में यह कहने का आग्रह किया कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं और सीजफायर ट्रंप ने नहीं करवाया है।
इन सवालों के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, राहुल गांधी खड़े होकर कहते हैं, कह दीजिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। युद्ध उन्होंने नहीं रुकवाया था। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी पानी पीने लगते हैं।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, राहुल गांधी जी ने उठ कर कहा ट्रम्प का नाम लेकर बोलिए वो झूठ बोल रहे हैं तो मोदी जी पानी पीने लगे। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला पर भी निशाना साधा, कहा कि राहुल गांधी को ललकारते हुए दिखा नहीं सकते और मोदी जी को पानी पीते हुए नहीं दिखा सकते तो कैमरे का फोकस ओम बिरला पर हो गया।
पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब सेना ने स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने पहले सबूत मांगे, फिर आंकड़ों का खेल खेला। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके नेता सेना के विरोध में खड़े रहते हैं और पाकिस्तान के झूठे प्रचार को हवा देते हैं।
👉राहुल गांधी जी ने उठ कर कहा ट्रम्प
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 29, 2025
का नाम लेकर बोलिए वो झूठ बोल रहे हैं
👉मोदी जी पानी पीने लगे
▪️संसद TV असमंजस में
• राहुल जी को ललकारते हुए दिखा नहीं सकते
• मोदी जी को पानी पीते नहीं दिखा सकते
• तो बिरला जी पर फोकस हो गया pic.twitter.com/IJWYU5ZoIK
WCL 2025: भारत के टूर्नामेंट से हटने पर झूमे फैंस, अभूतपूर्व दृश्य!
मौलाना साजिद रशीदी को पीटने वाले श्याम सिंह भाटी और प्रशांत भाटी कौन हैं?
क्या जगदीसन को मिलेगा टेस्ट कैप? नेट अभ्यास ने उठाए सवाल!
जयशंकर का विपक्ष पर पलटवार: कान खोलकर सुन लें जयराम, मोदी-ट्रंप की कोई बात नहीं हुई
रूस और जापान में भूकंप-सुनामी का कहर, वीडियो में कैद धरती का डोलना!
मौत के कुएं में स्टंटमैन गिरा, बिना ड्राइवर के दौड़ती रही बाइक, मची भगदड़!
पिच विवाद: गौतम गंभीर की क्यूरेटर से तीखी बहस, जानिए क्या है असली वजह!
भारत पर ट्रंप का टैरिफ: सरकार की सख्त प्रतिक्रिया, राष्ट्रीय हित सुरक्षित रखने का संकल्प
भूकंप से कांपे अस्पताल, सर्जरी करते डॉक्टरों ने मरीज को नहीं छोड़ा!
भरी बस में युवक की शर्मनाक हरकत: महिला के सामने कपड़े उतारे, अश्लील हरकतें की