लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं सदन के सामने भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं और जो लोग इसे देखने में असमर्थ हैं, उन्हें आईना दिखाने आया हूं।
पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था और सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई थी। परिणामस्वरूप, आतंकियों को ऐसी सजा मिली कि उनके आकाओं की भी नींद उड़ी हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने 22 मिनट में 22 अप्रैल के हमले का बदला लिया, साथ ही यह भी साबित किया कि अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और भारत किसी भी कीमत पर नहीं झुकेगा।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के तीन-चार दिन बाद ही वे उछलने लगे थे और कहने लगे थे कि 56 इंच की छाती कहां गई? मोदी कहां खो गया? मोदी तो फेल हो गया... । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रही थी और अपने स्वार्थ के लिए मुझ पर निशाना साध रही थी। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से देश के सुरक्षाबलों का मनोबल गिर रहा था।
उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका। 193 देशों में से सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया, जबकि दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला। प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश कांग्रेस ने देश के वीरों के पराक्रम का समर्थन नहीं किया।
पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को न भारत के सामर्थ्य पर भरोसा है और न ही भारत की सेना पर। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर कांग्रेस मीडिया में हेडलाइंस तो ले सकती है, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकती।
#WATCH | PM Modi says, ...Ab hamle ke baad mastermind ko nind nahi aaati, unko pata hain Bharat aayega aur maar kar jayega. This new normal has been set by India. Sindoor se leke Sindhu tak , we have taken action against Pakistan. pic.twitter.com/nxKAgaWjII
— ANI (@ANI) July 29, 2025
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना की टीवी स्टूडियो में सपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई!
12 वाइड, एक नो-बॉल और 18 गेंद का ओवर: हेस्टिंग्स की गेंदबाजी ने मचाया तहलका!
गावस्कर का सवाल: स्टोक्स ने शतक के बाद पारी घोषित क्यों नहीं की, शुभमन को पूछना चाहिए था!
दुकानों में महिलाओं को सूंघता पकड़ा गया शख्स, कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरकत
तुम नहीं बताओगे क्या करना है : गंभीर का ग्राउंड्समैन पर फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल
लिव-इन रिलेशन: गंदगी का खजाना - स्वामी प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, हेड कोच ने दिया इस्तीफा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का घंटों फोन, PM मोदी ने नहीं उठाया, फिर दिया ऐसा जवाब!
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई करने वालों की तस्वीरें आईं सामने, एक सपा कार्यकर्ता वकील!
पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव में तीखी बहस