लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बहस आतंकवाद और पाकिस्तान की भूमिका को लेकर थी, लेकिन एक टिप्पणी ने सदन का माहौल गरमा दिया।
गृह मंत्री शाह ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी सदन में दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के आकाओं को भी मिटा दिया।
इस पर अखिलेश यादव ने बीच में टोकते हुए कहा, आका तो पाकिस्तान है। शाह ने पलटवार करते हुए तीखे लहजे में कहा, पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? अरे बैठ जाओ भाई, बैठ जाओ।
इस घटना के बाद सदन में शोरगुल शुरू हो गया और माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया। अमित शाह ने आगे कहा कि वे आतंकियों के आकाओं के नाम, स्थान और समय तक बताने को तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए था, लेकिन उनके चेहरे पर तो स्याही छा गई है।
अखिलेश यादव ने एक बार फिर टोकाटाकी की, जिसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा, भाई आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। अखिलेश जी बैठ जाइए।
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को यह भी बताया कि ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि उनके समय में जो भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, वे पाक प्रेरित और कश्मीर केंद्रित हुई हैं। 2014 से 2025 के बीच देश के अन्य हिस्से में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी अब ऐसी स्थिति है कि पाकिस्तान को आतंकवादी भेजने पड़ते हैं, कश्मीर में अब हमारे आतंकवादी नहीं बनते हैं।
शाह ने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, जो भारत की बहुत बड़ी विजय थी। उन्होंने कहा कि उस समय 93 हजार युद्धबंदी और 15 हजार वर्ग किमी क्षेत्र भारत के कब्जे में था। मगर शिमला समझौता हुआ, तो PoK मांगना ही भूल गए। उन्होंने कहा कि अगर उस समय PoK मांग लेते, तो न रहता बांस न बजती बांसुरी।
*Amit Shah gave belt treatment to Akhilesh Yadav 🔥
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 29, 2025
aapki Pakistan se baat hoti hai kya?
Akhilesh ji, aatankiyon ka dharm dekh dukhi mat hoiye pic.twitter.com/HPmoF8NvNv
शांभवी चौधरी का संसद में विवादित बयान: RJD नेता ने पिता तक को घेरा!
वाह रे बयान बहादुरों, पूरा देश आप पर हंस रहा है! - पीएम मोदी ने कांग्रेस को लताड़ा
लोकसभा में अखिलेश का तीखा तंज: नींबू-मिर्च वाले विमान कितने उड़े?
दीदी ने खोद डाली Maths की कब्र! पति ने पूछा आसान सवाल, कैलकुलेटर भी हुआ फेल!
पीएम किसान: 20वीं किस्त की तारीख घोषित! 2 अगस्त को खाते में आएंगे पैसे
क्या बात थी कि भिड़ गए गंभीर और क्यूरेटर? टीम इंडिया करेगी शिकायत?
पीएम किसान: किसानों के खाते में 2 अगस्त, 2025 को आएगी 20वीं किस्त, वाराणसी से जारी करेंगे पीएम मोदी
अटल का जलावतरण: भारतीय तटरक्षक बल को मिली नई शक्ति
शतरंज विश्व कप: चैंपियन बनने के बाद मां को गले लगाकर खूब रोईं दिव्या
डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की न्यूज़ रूम में पिटाई, वीडियो वायरल