संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सदन में हंसी के ठहाके गूंज उठे। उन्होंने सरकार से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत की पत्नी बन गया है, और अब सरकार को उसे घर ले आना चाहिए।
बेनीवाल ने कल देर रात सदन में बहस के दौरान कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का दावा किया था। उन्होंने कहा, आपने ऑपरेशन का नाम ही सिंदूर रख दिया। ऐसा लग रहा था जैसे भारत पाकिस्तान के बालों में सिंदूर लगा रहा है।
उन्होंने आगे हिंदू मान्यताओं का हवाला देते हुए कहा, एक महिला अपने पति को अपना सिंदूर मानती है। भारत ने पाकिस्तान पर सिंदूर लगा दिया, तो पाकिस्तान उसकी पत्नी बन गया। अब बस विदाई बाकी है। आप जाइए और पाकिस्तान को घर ले आइए। बेनीवाल के इस बयान पर सदन में बैठे सदस्य पार्टी लाइन से हटकर हंस पड़े।
वीडियो में बेनीवाल के बगल में बैठे नगीना के सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को भी हंसते हुए देखा जा सकता है।
इसी दौरान, जब किसी सदस्य ने बेनीवाल को बीच में टोककर जल्दी बोलने को कहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, आपने आधा घंटा बोल दिया और अब मुझे जाने को कह रहे हैं? बेनीवाल के इस पर सभापति ने हस्तक्षेप किया था, तो नागौर के सांसद ने पलटकर सवाल किया क्या हो गया? । आजाद ने बीच में आकर अपने पड़ोसी के लिए थोड़ा वक्त मांगा।
इसके बाद बेनीवाल ने सभापति से कहा, आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने के लिए कह रहे हैं। मेरी टिप्पणी अखबारों में नहीं छपेगी। मुझे सोशल मीडिया से काम चलाना पड़ेगा। उनके इस बयान पर सदन में एक बार फिर ठहाके गूंज उठे।
बेनीवाल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार सुरक्षा चूक की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि यह चूक कैसे हुई। उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इससे सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा है और इस कदम को वापस लिया जाना चाहिए।
*ऑपरेशन सिंदूर पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरकार से सवाल किए |#OperationSindoorDebate pic.twitter.com/cXqY4NCnL7
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 29, 2025
लिव-इन रिलेशन: गंदगी का खजाना - स्वामी प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान
ऑपरेशन सिंदूर: कांग्रेस सांसद ने बताया तमाशा , सरकार से पूछे तीखे सवाल
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, हेड कोच ने दिया इस्तीफा
ऑपरेशन सिंदूर: बेनीवाल के बयान पर संसद में उठी हंसी की गूंज, पाकिस्तान को बताया पत्नी !
पिच विवाद: गौतम गंभीर की क्यूरेटर से तीखी बहस, जानिए क्या है असली वजह!
पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव में तीखी बहस
क्या जगदीसन को मिलेगा टेस्ट कैप? नेट अभ्यास ने उठाए सवाल!
12 वाइड, एक नो-बॉल और 18 गेंद का ओवर: हेस्टिंग्स की गेंदबाजी ने मचाया तहलका!
होटल में घुसी बेकाबू कार! महिला वकील ने रिवर्स लेते खोया नियंत्रण, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
लकड़बग्घों के जबड़े से बच्चे को बचाने भगवान बनकर आया जिराफ!