मैनचेस्टर टेस्ट का पांचवां दिन रोमांच से भरपूर रहा। भारत ने इस मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।
अंतिम पलों में उस वक्त ड्रामा देखने को मिला, जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा को मैच समाप्त करने का अनुरोध किया।
जडेजा ने स्टोक्स की बात अनसुनी कर दी और मैच जारी रहा, जब तक वाशिंगटन सुंदर का शतक पूरा नहीं हो गया। इस बात को लेकर स्टोक्स और जडेजा के बीच कुछ कहा-सुनी भी हुई।
इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टेयर कुक ने जडेजा और सुंदर के इस निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि जडेजा और सुंदर ने मैदान पर रुककर शतक पूरा करने का फैसला क्यों लिया।
बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कुक ने कहा, उनके लिए खेल जारी रखने का फैसला बिल्कुल सही था, क्योंकि उन्हें उस से जो लय मिल रही थी, वह बहुत महत्वपूर्ण थी। जब आप मैदान पर 140 ओवर तक फील्डिंग कर चुके होते हैं, तो जाहिर है कि निराशा होती ही है।
कुक ने माना कि इंग्लैंड के लिए यह थोड़ी निराशाजनक बात थी, लेकिन वे समझते हैं कि भारत ने ऐसा क्यों किया।
कुक ने आगे कहा, पांच साल बाद जब आप स्कोरकार्ड देखेंगे, तो आपको इस मैच को बचाने के लिए दो शानदार शतक दिखाई देंगे। शुभमन गिल का शतक भी इसमें शामिल होगा। ऐसे में हैरी ब्रूक की 37 मील प्रति घंटे की गेंद को कोई याद नहीं रखेगा।
कुक के अलावा, भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जडेजा के इस फैसले को सराहा है।
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतकों के पूरी तरह हकदार थे, और उन्हें वह पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए था।
गंभीर ने इंग्लैंड की आलोचना करते हुए कहा, अगर कोई एक बल्लेबाज 90 पर है और दूसरा 85 पर, तो क्या वे अपने शतक के हकदार नहीं हैं? अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी इसी स्थिति में होते तो क्या वे मैदान छोड़कर चले जाते? नहीं। हमारे लड़कों ने हर मुश्किल का सामना किया। उन्होंने वो शतक कमाए हैं। हम यहां किसी को खुश करने नहीं आए हैं।
ALASTAIR COOK BACKS JADEJA AND SUNDAR S DECISION. 🇮🇳pic.twitter.com/4sXjJ4CkG2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2025
दीदी ने खोद डाली Maths की कब्र! पति ने पूछा आसान सवाल, कैलकुलेटर भी हुआ फेल!
हैरान करने वाला वीडियो: बालों में आग लगाकर हेयरस्टाइल, फिर जो हुआ देखकर उड़ जाएंगे होश!
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर ज़ोरदार बहस, अमित शाह और प्रियंका वाड्रा के तीखे सवाल!
तेजस्वी को तेज प्रताप की खुली चुनौती! क्या राजद में मचेगा घमासान?
ऑपरेशन सिंदूर: संसद में नज़रअंदाज़, थरूर ने बाहर उठाया ब्रह्मोस इकाई का मुद्दा
नेहरू की सिंधु जल संधि भूल, भारत ने सुधारा; खून और पानी साथ नहीं बहेगा
पुतिन के सुरक्षाकर्मियों के हाथ में दिखा रहस्यमय बटन, क्या है खौफ की वजह?
देवघर में भीषण सड़क हादसा: ड्राइवर को झपकी, पांच कांवड़ियों की मौत
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना रशीदी की टीवी डिबेट में पिटाई, सपा कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़
ब्रिटेन देगा फिलिस्तीन को देश की मान्यता, इजराइल युद्धविराम न करने पर!