भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रोमांचक चौथे टेस्ट मैच में एक नाटकीय मोड़ आया. भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. यह प्रस्ताव स्टोक्स ने मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले दिया था.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तान सहमत हों कि मैच का परिणाम आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ कर सकते हैं.
जडेजा और सुंदर, जो क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने स्टोक्स के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान इससे नाराज दिखे. दोनों बल्लेबाज शतक के करीब थे, इसलिए उन्होंने खेलना जारी रखने का फैसला किया.
इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट भी पूछते हुए देखे गए कि भारत क्यों खेलना जारी रखना चाहता है. स्टोक्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, क्या आप हैरी ब्रूक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं? जडेजा ने जवाब में कहा, मैं कुछ नहीं कर सकता.
नियमों के मुताबिक, भारत को बल्लेबाजी जारी रखने का पूरा हक था. स्टोक्स ने विरोध के रूप में हैरी ब्रूक को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया. जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया.
इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब रवैया दिखाते हुए जडेजा और सुंदर को आसान गेंदें डालना शुरू कर दिया. भारत ने बिना प्रतिक्रिया दिए सही समय पर मैच को ड्रॉ करवाया.
जडेजा और वाशिंगटन ने इतनी मेहनत की थी, इसलिए उनका शतक पूरा करना बनता था.
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे. कप्तान शुभमन गिल (103) ने शतकीय पारी खेली, और केएल राहुल ने 90 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज 222 के स्कोर पर आउट हो गए.
गिल और राहुल के आउट होने के बाद सुंदर और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत के लिए मैच बचा लिया. जडेजा ने 107 रन की पारी खेली, जबकि सुंदर ने 101 रन बनाए.
यह मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है. श्रंखला का आखिरी मैच लंदन के ओवल ग्राउंड में 31 जुलाई से खेला जाएगा.
Scored a hundred, saved the Test, farmed ♾ aura! 💁♂#RavindraJadeja didn t hesitate, till the end 👀#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/cc3INlS07P
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
19 साल की दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, जीता महिला चेस वर्ल्ड कप!
जडेजा-सुंदर ने ठुकराया ड्रॉ का ऑफर, स्टोक्स का गुस्सा मैनचेस्टर टेस्ट में दिखा!
ऑपरेशन महादेव: तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एलजी मनोज सिन्हा ने सेना को दी बधाई
मैनचेस्टर में ड्रामा: स्टोक्स का प्रस्ताव जडेजा ने ठुकराया, मचा हड़कंप!
बेटी नीसा की डिग्री पर काजोल का धमाल, वीडियो वायरल!
फ्रैक्चर ठीक होते ही शुरू करूंगा रिहैब: पांचवें टेस्ट से बाहर होने पर ऋषभ पंत का पहला बयान
मुझे न्याय नहीं मिलेगा : सिपाही पत्नी का आखिरी वीडियो, फिर लगा ली फांसी
जिम में ठुकरा के मेरा प्यार गाना सुनकर जोश में चिल्लाने लगा युवक, वीडियो वायरल
जिगरबाज भारत: सुंदर-जडेजा ने बैजबॉल का तोड़ा घमंड, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रा
चिदंबरम के पहलगाम बयान पर बवाल: संजय सिंह ने उठाए सवाल, पाकिस्तान पर साधा निशाना