बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. यह मामला राजधानी पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से सामने आया है, जिसने सरकारी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस पोर्टल से 24 जुलाई, 2025 को जारी यह निवास प्रमाण पत्र, राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ मौजूद है. प्रमाण पत्र पर नाम डॉग बाबू , पिता का नाम कुत्ता बाबू , माता का नाम कुतिया बाबू और पता मोहल्ला काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी दर्ज है.
इस प्रमाण पत्र की संख्या BRCCO/2025/15933581 है. जब इस प्रमाण पत्र संख्या को खोजा गया, तो पता चला कि यह वास्तव में दिल्ली की एक महिला के दस्तावेजों से जुड़ा हुआ है. उसके आधार कार्ड और पति से संबंधित दस्तावेज भी अपलोड किए गए थे. इससे स्पष्ट होता है कि किसी ने छेड़छाड़ करके यह फर्जीवाड़ा किया है.
इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है. स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने इस प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, अपनी आंखों से देख लीजिए! बिहार में एक कुत्ते ने आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया. यह वही प्रमाण पत्र है जिसे बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फर्जी बताया जा रहा है.
पटना के जिलाधिकारी ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि डॉग बाबू के नाम से जारी निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है. साथ ही, आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाण पत्र जारी करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
जिलाधिकारी ने मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि दोषी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
*मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है।
— District Administration Patna (@dm_patna) July 28, 2025
साथ ही आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी… pic.twitter.com/POxB4nXFch
महाराष्ट्र में हिंदी पर विवाद के बीच, गुजरात पुलिस का बड़ा कदम, कामगारों की टेंशन हुई कम!
पहलगाम में कैसे घुसे आतंकी? PoK पर चुप्पी क्यों? गोगोई ने उठाये तीखे सवाल
कल्याण बनर्जी के PoK बयान पर मचा बवाल, अमित मालवीय ने बोला हमला
रवींद्र जडेजा का मैनचेस्टर पिच को सलाम: शतक जड़ मुश्किल हालातों में जीत दिलाने का किया धन्यवाद!
तुर्की ने बनाया विनाशकारी बम गजप , अमेरिकी एमके84 से तीन गुना अधिक घातक
क्या राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह के कहने पर नहीं बजाई ताली? वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल!
पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों के श्रीनगर में मारे जाने पर उमर अब्दुल्ला का बयान: अगर पुष्टि हो जाए तो अच्छी बात है
पहली बार बीच समुंदर में उतरा पीएम मोदी का काफिला, चीन की उड़ी नींद!
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में ज़बरदस्त हंगामा, ललन सिंह ने गोगोई को घेरा
अल्लाह हू अकबर चिल्लाकर विमान उड़ाने की धमकी, यात्री ने स्कॉटलैंड में मचाया कोहराम