मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा एक बार फिर टीम इंडिया के हीरो बनकर उभरे। रूट ने उन्हें जीरो रन पर जीवनदान दिया, जिसके बाद उन्होंने एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी की। वाशिंगटन सुंदर ने भी उनका बखूबी साथ दिया।
138 ओवर के बाद बेन स्टोक्स ने मैच ड्रॉ कराने की बात कही, लेकिन जडेजा ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब जब 89 रन बना लिए हैं, तो सेंचुरी बनाकर ही दम लेंगे।
669 रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद इंग्लैंड को लगा था कि वे मैच जीत जाएंगे। पहले ओवर में दो विकेट भी चटका लिए। लेकिन, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खेल बदल दिया और इंग्लैंड को ड्रॉ स्वीकार करने पर मजबूर होना पड़ा।
स्टोक्स दरअसल 138 ओवर के बाद चाहते थे कि जडेजा ड्रॉ स्वीकार कर लें। उस समय 15 ओवर का खेल बाकी था और जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इंग्लैंड की तरफ से जडेजा से कहा गया कि अगर उन्हें 100 चाहिए था, तो पहले उस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इस पर जडेजा ने साफ कह दिया कि वह ड्रॉ स्वीकार नहीं करेंगे।
फिर स्टोक्स ने उनसे कहा कि अगर वह ब्रूक और डकेट के खिलाफ सेंचुरी पूरी करना चाहते हैं तो खेलते रहें। जडेजा ने जवाब दिया कि क्या वह चाहते हैं कि वह ऐसे ही वॉकऑफ कर जाएं।
क्रॉली ने कहा कि वह हाथ मिलाकर मैच खत्म कर सकते हैं। इस पर जडेजा ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते।
मैनचेस्टर में टीम का रिकॉर्ड खराब होने के बावजूद, अंतिम दिन टीम इंडिया से मैच बचाने की उम्मीद कम ही थी। शुभमन गिल और केएल राहुल पहले ही सेशन में आउट हो गए थे।
लेकिन, जडेजा और सुंदर ने वैसा ही खेल दिखाया जैसा चौथे दिन गिल और राहुल ने दिखाया था। अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन यह टीम इंडिया के लिए जीत के बराबर है।
जडेजा ने सेंचुरी लगाई, साथ ही वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक बनाए। अंग्रेजों को इतनी थकान हो गई थी कि अंत में उन्होंने पार्ट टाइमर से गेंदबाजी करवाई।
जडेजा और सुंदर की सेंचुरी से टीम इंडिया खुश थी, लेकिन अंग्रेजों के चेहरे पर भी खुशी दिख रही थी। आखिरकार, डेड रबर मैच जो खत्म हुआ।
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अंग्रेजी गेंदबाजों को ज्यादा थकान हुई, जिन्हें पहली पारी में 114 ओवर और दूसरी पारी में 143 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी।
इसका असर अब तीन दिन बाद लंदन के द ओवल में होने वाले मुकाबले में जरूर दिखेगा। अब अगला मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में है।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में ड्रॉ के साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को अपने हाथों से नहीं निकलने दिया है। टीम इंडिया भले ही अब यह सीरीज जीत नहीं सकती, लेकिन इसे ड्रॉ करने का पूरा मौका होगा।
Scored a hundred, saved the Test, farmed ♾ aura! 💁♂#RavindraJadeja didn t hesitate, till the end 👀#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/cc3INlS07P
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 27, 2025
बिहार में कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी, मचा हड़कंप!
जूते से मारेंगे : पंचायत सचिव को धमकी देने पर राजद विधायक का स्पष्टीकरण
बारिश ने धो डाली सारी तैयारी, उपमुख्यमंत्री का घर भी पानी में डूबा, CM का दौरा रद्द
₹500 में बिक गया! पप्पू यादव ने यूट्यूबर को ऑन कैमरा थमाए पैसे
IND vs ENG: गंभीर की सोच को स्टोक्स ने बताया वाहियात , मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नया विवाद!
मेट्रो में जवान का स्केच बनाकर लड़के ने दिया गिफ्ट, मुस्कान ने जीता सबका दिल
रील्स बनाने के चक्कर में हुआ हादसा! बिना हेलमेट बाइक पर बैठी लड़की का हुआ एक्सीडेंट
मुझे नहीं पहचानते? RJD विधायक ने पंचायत सचिव को दी जूते से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल
रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में धमाका! अद्वितीय रिकॉर्ड बनाकर लक्ष्मण की बराबरी
बेन स्टोक्स ने जडेजा और वाशिंगटन से हाथ न मिलाने के वायरल वीडियो का सच बताया